कानपुर 06 अप्रैल * कानपुर में छेड़छाड़ से परेशान दो लड़कियों ने की आत्महत्या ।
संवाददाता – रेशमा बेगम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
कानपुर 06 अप्रैल* नाबालिग छात्रा ने लगाई फांसी
कानपुर नगर आपको बता दें कानपुर शहर से दो चौंकाने वाले मामले सामने आए है। कानपुर में शोहदों से परेशान एक नाबालिग और एक युवती ने मंगलवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सचेंडी में मुस्लिम युवक ने छेड़छाड़ से परेशान होकर अपनी जान दे दी। शादी तय हो जाने के बाद भी युवक युवती से लगातार छेड़छाड़ कर रहा था और मारपीट रहा था।
वहीं कानपुर के ही कुम्हेड़िया गांव में नाबालिग छात्रा ने फांसी लगा ली। पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि दूसरे में अभी जांच की जा रही है। सचेंडी निवासी युवक ने बताया कि मोहम्मद शमशाद बहन से छेड़छाड़ कर प्रताड़ित करता था, जिसे लेकर उन्होंने तहरीर दी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि शादी तय होने पर 31 मार्च को गोद भराई हो चुकी थी, जबकि 28 जून को बरात आनी थी। मंगलवार देर शाम वह काम पर गया था, पिता व स्वजन खेत पर काम करने गये थे। आरोप है कि तभी शमशाद दो साथियों के साथ उनके घर आया जहां उसकी बहन के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की। इस दौरान दोनों में जमकर विवाद हुआ। मोहल्ले के लोग दौड़े तो आरोपित धमकाते हुए भाग निकले। स्वजन घर पहुंचे तो बहन फंदे पर लटकते मिली। स्वजन की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
More Stories
वाराणसी25मई2025*वट सावित्री व्रत 26, सोमवार को* ******************
लखनऊ25मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुव्ह महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा25मई2025*बच्चे की पहचान हेतु अपील