कानपुर नगर9जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡गोरखपुर-3 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, सीएम ने बाबा गोरखनाथ जी का लिया आशीर्वाद, महंत अवैद्यनाथ जी की समाधि पर की पूजा अर्चना, 4 बजे के बाद जाएंगे चिलुआताल क्षेत्र के पवित्र धारा वन, सीएम योगी पौधरोपण अभियान की शुरुआत करेंगे, एक पेड़ मां के नाम थीम पर लगाये जाएंगे 54.20 लाख पौधे, 27 विभाग मिलकर लगाएंगे 54.20 लाख पौधे, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी साथ मौजूद
➡लखनऊ-यूपी के 22 PCS अफसरों का हुआ प्रमोशन, 22 PCS प्रमोशन के जरिए आईएएस बने, भानु प्रताप यादव, दयाननंद प्रसाद IAS बने, विधान जायसवाल,विनोद कुमार गौड़ IAS बने, राजेश कुमार सिंह,सचिन कुमार सिंह IAS बने, बलराम सिंह, विवेक कुमार श्रीवास्तव IAS बने, शैलेंद्र सिंह भाटिया,बसंत अग्रवाल IAS बने, गुलाब चंद्र, राजेश कुमार, राम सुरेश वर्मा IAS बने, योगेंद्र कुमार, रणविजय सिंह और नीलम IAS बनीं, देवी प्रसाद पाल, वंदिता श्रीवास्तव IAS बनीं, अंजू लता, महेंद्र कुमार सिंह भी IAS बने, जय नाथ यादव, विनय कुमार सिंह IAS बने
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहारी टार्जन राजा यादव ने सपा ज्वॉइन की, 2027 चुनाव में सपा को मजबूत करेंगे, अखिलेश यादव ने राजा यादव को सम्मानित किया, राजा यादव को चेक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी, बलिया से सैकड़ों लोगों ने सपा की सदस्यता ली, पौधरोपण अभियान पर अखिलेश यादव का तंज, 37 करोड़ नहीं, 200 करोड़ पेड़ यूपी में लगे, मैं पूछता हूं पेड़ लगाने के लिए जगह कहां है, बच्चे पढ़ने जा रहे है वहां स्कूल बंद पड़ा है, 2022 में बेईमानी से सरकार बनी
➡लखनऊ-यूपी में ब्वॉयलर प्रबंधन की सेवाएं हुईं डिजिटल, ब्वॉयलर निरीक्षण से नवीनीकरण तक ऑनलाइन, उद्योगों को सुरक्षा, दक्षता और ग्रीन एनर्जी की सौगात, यूपी बना औद्योगिक संचालन का भरोसेमंद राज्य, उद्योग संचालन में हरित ऊर्जा को लेकर ठोस कदम
➡लखनऊ-कारागार मुख्यालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत पौधे रोपे गए, डीजी कारागार पीसी मीना ने वृक्षारोपण किया
➡हापुड़ -4 लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हाईवे पर लूट करने वाले 4 लुटेरे अरेस्ट , लिफ्ट देने के बहाने राहगीरों से करते थे लूट, 32 हजार की नगदी, तमंचा,चाकू, कार बरामद , चाकू और तमंचा दिखाकर लूटे थे 36 हजार रूपये, विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारा था चाकू, थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡बुलन्दशहर-चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, शराब की दुकान में चोरी करने वाले अरेस्ट, 46 पेटी देशी शराब पुलिस ने की बरामद, शराब की दुकान का ताला तोड़कर की थी चोरी, घटना में प्रयुक्त गाड़ी,अवैध असलहा कारतूस बरामद, थाना जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
➡हापुड़-दहेज लोभियों ने महिला को जमकर पीटा, अतिरिक्त दहेज न मिलने पर घर से निकाला, पति,सास-ससुर सहित 4 पर कराया केस दर्ज, हापुड़ के थाना देहात में दर्ज हुआ मुकदमा
➡हापुड़-पुलिस ने सट्टा लग रहे सटोरिये को पकड़ा, सट्टेबाज के पास से सट्टे की पर्चियां बरामद, थाना देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡देवरिया -बड़े पैमाने पर चल रहा वृक्षारोपण का कार्यक्रम, 34 लाख से अधिक पौधे लगाए जाने का लक्ष्य, मंत्री दारा सिंह चौहान ने कार्यक्रम की शुरुआत की, बरियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पौधे लगाए
➡एटा- वृक्षा रोपण कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, जिले में लगभग 28 लाख पौधों का हो रहा वृक्षारोपण
➡देहरादून-उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक हुई खत्म, कैबिनेट बैठक में 6 प्रस्ताव पास हुए, जियो थर्मल नीति पर कैबिनेट की मुहर, पुलों के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट को मंजूरी, सतर्कता विभाग के ढांचे में 20 पद बढ़ाए, GST विभाग के ढांचे में पदों की संख्या बढ़ी, नए खनिजों के लिए जिला,प्रदेश में खनन न्यास बनेंगे
➡वाराणसी-फिल्म उदयपुर फाइल्स के पक्ष में उतरे लोग , ज्ञानवापी केस का हिन्दू पक्ष उतरा समर्थन में , प्रशासन को दिया ज्ञापन, टैक्स फ्री करने की मांग , 11 जुलाई को रिलीज होगी उदयपुर फाइल्स
➡बहराइच -80 लाख कीमत की 100 ग्राम स्मैक बरामद, नेपाल सीमा के रूपईडीहा थाना क्षेत्र से अरेस्ट, स्मैक तस्करी कर नेपाल ले जा रहा था अभियुक्त, पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल, थाना रूपईडीहा इलाके का मामला.
➡दिल्ली-सहारनपुर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान , चुनाव आयोग को निष्पक्ष रहना होगा- इमरान , सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए- इमरान , ‘नाम को टारगेट करके बुलडोजर कार्रवाई हो रही’, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा-इमरान, कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई होनी चाहिए-इमरान.
➡कन्नौज -जिले में शुरू हुआ वृहद वृक्षारोपण, मंत्री असीम अरुण का किया उद्घाटन, जिले में लगेंगे रिकॉर्ड 40 लाख पौधे, 5 साल में तैयार हो जाएगा कटरी का वन, तिर्वा,छिबरामऊ विधायक मंत्री से साथ रहे मौजूद
——————————————————————-
More Stories
मथुरा29अगस्त25*पानीगांव में शुरू हुआ तीन दिवसीय बायगीर मेला का आयोजन,*
लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*
पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25* पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 44 मामले की सुनवाई की गई