कानपुर नगर9जुलाई25*प्राथमिक विद्यालय बंद होने से अशिक्षित होंगे छात्र छात्राए
कानपुर नगर* ककवन ब्लॉक के उठा मलखरा गांव में सरकार के द्वारा बंद कराए जा रहे प्राथमिक विद्यालय के विरोध में सपाइयों ने बैठक कर प्रदेश की सरकार का विरोध किया।
बिल्हौर सपा विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार के प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय पर कड़ा ऐतराज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब वर्ग से शिक्षा का मूल अधिकार छीनने का काम कर रही है। जो कि सामाजिक असमानता बढ़ाने का काम कर रही।,सरकार के निर्णय से विद्यालय बंद होने से गरीब वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा। प्रदेश में विद्यालयों के बंद होने से शिक्षकों के परिवार का भरण पोषण खत्म होकर बेरोजगारी पैदा हो जाएगी,विद्यालयों के बंद होने से शिक्षक-छात्र अनुपात खराब होगा,जो कि शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा से वंचित छात्र छात्राओं में अशिक्षिता पैदा होगी।, प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सपना साबित माना जाएगा।,
कार्यक्रम में अनिरुद्ध भांत, विनय यादव, अनिरुद्ध कोरी, प्रदीप पाल, अनुराग सविता, सौरभ पाल, सुनील यादव, गोलू यादव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।,
More Stories
*कश्मीर 31अगस्त 25*क्या किसी इंटरव्यू में इसका बैक ग्राउंड देखा गया, क्या लिखित परीक्षा ही सब कुछ है।*
*आज का राशिफल*31 अगस्त 2025 , रविवार*
*अजमेर31अगस्त 25 : दरगाह हिन्दू मंदिर विवाद मामला*