कानपुर नगर8अक्टूबर25*घटा Gst- मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर*आज जनपद कानपुर नगर की बिल्हौर विधानसभा -209 उद्यमी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिवाकर मिश्रा जी मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट पवन गुप्ता जी बिल्हौर विधानसभा विधायक माननीय राहुल बच्चा सोनकर जी शिवराजपुर ब्लॉक प्रमुख माननीय शुभम वाजपेई जी ने सम्मानित व्यापारी बंधुओ एवं कार्यकर्ता गढ़ को संबोधित किया माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल रही है व्यापारी वर्ग को राहत देने हेतुGst मैं की गई कटौती न केवल व्यापार को गति देगी, बल्कि हर परिवार के जीवन को समृद्ध बनाएगी/ सम्मेलन में उपस्थित सभी व्यापारी बंधु एवं कार्यकर्ताओं के उत्साह एवं सहयोग ने यह सिद्ध कर दिया! कि आत्मनिर्भर भारत का सपना अब सरकार हो रहा है, सभी व्यापारी बधुओ एवं कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए को कोटि कोटि आभार………
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-