कानपुर नगर6अक्टूबर25*कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में आईपीएस रघुवीर लाल को नियुक्त किया गया।
#UPPolice #kanpur उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में आईपीएस रघुवीर लाल को नियुक्त किया है। रघुवीर लाल 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में एडीजी सुरक्षा के पद पर तैनात थे। उन्हें अखिल कुमार की जगह कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की कमान सौंपी गई है, जो अब प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।
तबादले की मुख्य बातें
– *नए पुलिस कमिश्नर*: आईपीएस रघुवीर लाल कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं।
– *पिछला पद*: रघुवीर लाल एडीजी सुरक्षा के पद पर तैनात थे।
– *अखिल कुमार का तबादला*: अखिल कुमार को केंद्र सरकार के लिए रिलीव किया गया है।
– *अन्य तबादले*: इस फेरबदल में चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं, जिनमें दीपेश जुनेजा को एडीजी अभियोजन और तरुण गाबा को आईजी सुरक्षा बनाया गया है ¹ ².
रघुवीर लाल की जिम्मेदारी
रघुवीर लाल के पास कानपुर जैसे संवेदनशील और औद्योगिक शहर की कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी। उनके अनुभव और कार्यक्षमता के आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*
गोवा15अक्टूबर25*गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन !!