May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर31मार्च24*पनकी में पेंशनर समाज ने होली मिलन समारोह, व कवि सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ मनाया*

कानपुर नगर31मार्च24*पनकी में पेंशनर समाज ने होली मिलन समारोह, व कवि सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ मनाया*

कानपुर नगर31मार्च24*पनकी में पेंशनर समाज ने होली मिलन समारोह, व कवि सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ मनाया*

पनकी पेंशनर्स समाज ने त्रिपाठी गेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह आयोजित किया,साथ ही कवि गोष्ठी मे महानगर से आए कवियों ने सभी बुजुर्गों को गुदगुदाया ।
कानपुर महानगर क्षेत्र पनकी के बी ब्लॉक त्रिपाठी गेस्ट हाउस में आज पनकी पेंशनरों ने समाज के लोगों द्वारा होली मिलन समारोह व कवि गोष्ठी की गई । जिसकी अध्यक्षता पनकी पेंशनर समाज के अध्यक्ष साहबदीन यादव ने किया। कार्यक्रम में आए बुजुर्गों व महिलाओं से पूरा हाल खचाखच भरा हुआ था ।
सर्वप्रथम गंगा रक्षा पीठ के पीठाधीश वरिष्ठ श्रमिक नेता पं० राम जी त्रिपाठी, डॉ एस.पी सक्सेना डॉ एस. एन शुक्ला, व साहबदीन यादव के द्वारा राधा कृष्ण की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। फिर कार्यक्रम में आए सभी लोगो ने एक दूसरे से फूलों की होली खेलकर होली की बधाई दी वही राम जी त्रिपाठी ने समाज को खासकर युवाओं को प्रेम व भाईचारे के साथ होली मनाने तथा भारतीय संस्कृति का अनुसरण करने का संदेश दिया। कवि सम्मेलन में कवि जयरामजय ,मनीष नीत, दिनेश नीरज व शिखा मिश्रा ने कविताओं से बैठे सभी बुजुर्गों का मंत्रमुग्ध कर हंसने को मजबूर किया गया। कवियों ने अपने कवि योग्यता के माध्यम से समाज व देश में पनप रही बुराइयां व नेताओं के अलावा बूढ़े बुजुर्ग लोगों की स्थिति को कविता के माध्यम से जाहिर किया गया । समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए कविता का अनुसरण कर सफलता पाई जा सकती है ।होली मिलन समारोह का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर.बी. यादव,पी.एन. लाल, वी.के.माथुर,सुक्खो यादव, बी.बी शर्मा, बी.के. तिवारी, एस.के गुप्ता, सोनव अवस्थी, शैलेंद्र सिंह,,महेश पाल आदि मौजूद रहे ।

About The Author

Taza Khabar