कानपुर नगर31मार्च*राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रामनवमी के यज्ञ में हुए शामिल*
कानपुर नगर के सुधांशु जी आश्रम, बिठूर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रामनवमी के अवसर पर यज्ञ में शामिल हुए विश्वविद्यालय एवम समाज की प्रगति और उन्नति के लिए यज्ञ मै आहुति डाली। इस अवसर पर आचार्य रजनीश जी, आचार्य ताराचंद्र जी, आचार्य गौरव वशिष्ठ जी ने 108 रामरक्षास्तोत का वाचन किया एवं गुरुकुल के विद्यार्थियों ने उसका अनुसरण करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के पचास विद्यार्थियों ने भी रामरक्षास्तोत्र का सास्वर पाठ किया। आश्रम के आचार्य रजनीश जी ने विद्यार्थियों को रामनवमी की शुभकामनाएँ दी। अंत में कार्यक्रम संयोजक डा. पंकज द्विवेदी ने आश्रम के लोगों, आचार्यों तथा महार्षि वेद व्यास अंतराष्ट्रीय विद्या पीठ के विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री मनोज यादव, डा० प्रमोद कुमार, श्रेया, मानवी, अमन , दृष्टि, सुष्मिता, मलय, प्रभात आदि लोग उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम के तहत राम रक्षा स्रोत पाठराष्ट्र सेविका समिति कानपुर द्वारा राम रक्षा स्रोत पाठ का पठन,गायन चारो जिलो मे हुआ जिस मे सम्मिलित रूप से सौ से अधिक बहनो ने अपने जिलो मे भजन गायक व स्रोत पाठ किया, प्रांत कार्यवाहिका,विभाग कार्यवाहिका,विभाग संपर्क प्रमुख, व चारो जिलो की कार्यवाहिका सहित अन्य दायित्ववान सेविकाओ ने ध्वज वंदन कर प्रभु श्रीराम की स्तुति करी….इस अवसर पर क्षेत्र की मातृशक्तियां भी शामिल रही जिसमें ( विश्वविद्यालय )से रिचा तिवारी भी शामिल रही
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय
लखनऊ29सितम्बर25*यूपी के 2909 निरीक्षक जल्द बनेंगे डिप्टी एसपी!!
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25*दुर्गा पूजा खुश गवार माहौल में संपन्न हेतु पुलिस अधीक्षक काफी सक्रिय