July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर30मार्च24*पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के पश्चिम जोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता -

कानपुर नगर30मार्च24*पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के पश्चिम जोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता –

कानपुर नगर30मार्च24*पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के पश्चिम जोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता –

पश्चिम जोन से 22 वारण्टी/वांछित व 01 अभियुक्त की जिला बदर का उल्लघंन करनें में हुई गिरफ्तारी

– विभिन्न थानों से 22 वारण्टी/वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

– पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा शेष वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित ।

कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की पश्चिम जोन पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ हेतु पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट जारी होने के बाद काफी दिनों से फरार चल रहे वारन्टी व विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तों के विरुद्द ताबड़तोड कार्यवाही कर 22 वारंटी / वांछित अभियुक्तों को पश्चिम जोन के विभिन्न थानों से गिरफ्तार किया गया।

घटनाक्रम के मुताबिक गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में पंजीकृत अभियोग माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को न्यायालय में उपस्थित होने हेतु आदेश निर्गत किए गए थे। लेकिन अभियुक्तगण न्यायालय में उपस्थित न होकर निरन्तर फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा भिन्न-भिन्न तिथियों में गिरफ्तारी वारण्ट के आदेश जारी किए गए थे। माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में एवं विभिन्न थानों के भिन्न भिन्न मुकदमों से वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थानों में पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। जिसके अनुक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 22 वारण्टी/वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

अभियुक्त के विरूद्द जिला बदर कार्यवाही का विवरण –

1. शिवराजपुर- वीरू पुत्र लल्लन नि० मुश्ता थाना शिवराजपुर कानपुर नगर।

अब तक गिरफ्तार किये गये वारंटियो/वांछित अभियुक्तों का थानावार विवरण –

कल्यानपुर

वारंटी- अम्बकेश अवस्थी उर्फ आलोक पुत्र स्व० करूणाशंकर अवस्थी निवासी प्लाट सं0 51 व 52 आरके पुरम एप्पल बुड स्कूल वाली गली नियर पारस पैलेस नया शिवली रोड थाना कल्यानपुर कानपुर नगर उम्र करीब 50 वर्ष बिठूर

वारंटी-1. मंगली पुत्र स्व० सुन्दर निवासी ग्राम पेम थाना बिठूर कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष

2. सिपाही लाल पुत्र रज्जन निवासी प्रेम झलड्या थाना बिठूर उम्र करीब 50 वर्ष 3. सुनील उर्फ पप्पी निषाद पुत्र रामऔतार निषाद निवासी ईश्वरीगंज थाना बिठूर कानपुर नगर उम्र करीब 33 बर्ष 4. अरुण निषाद पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम अचाकपुरवा थाना बिठूर कानपुर नगर उम्र करीब 37 वर्ष पनकी वारंटी – 1. संतोष यादव पुत्र लखन नि0 108 गंगागंज थाना पनकी

. अंकित यादव पुत्र राजासिंह नि0 133 गंगागंज थाना पनकी

वांछित – 1. संजू बंगाली उर्फ संजीव पुत्र स्व० संग्राम दास नि० लाल बंगला केडीए चौराहा थाना चकेरी

सचेंडी-

वारंटी-1. रामआसरे पुत्र मदारीलाल कुशवाहा नि० भोती गंभीरपुर थाना सचेंडी

2. झल्लर उर्फ झल्लू पुत्र मानसिंह नि० मोहनपुर थानासचेंडी

अर्मापुर- वारंटी- 1. चिरैंदा उर्फ मैडी पासवान पुत्र धम्मड नि० विजय नगर अर्मापुर।

बिल्हौर-वारंटी-1 जैन गुरू पुत्र जगदीश नि० तरबियतपुर थाना बिल्हौर

2. अमर सिंह पुत्र नन्हके नि० चकत्तापुरवा थाना बिल्हौर

चौबेपुर-

वारंटी-1. मंगली पुत्र देवी प्रसाद निवासी ग्राम रायगोपालपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र 55 वर्ष

2. छुटकू तिवारी उर्फ मंयक पुत्र कमलेश निवासी सहज्योरा ताना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र 26 वर्ष

3. बडकू तिवारी उर्फ मुकेश पुत्र कमलेश तिवारी ग्राम सहज्योरा थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र 29 वर्ष

4. सत्यम पुत्र मंगली निवासी रामगोपालपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र 25 वर्ष

5. अभिषेक पुत्र महेश निवासी बजराहपुरवा ताना चौबेपुर चौबेपुर कानपुर नगर उम्र 26 वर्ष

6. राजू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम हृदयपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र 38 वर्ष

7. करन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बजराहपुरवा थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष

8. मनोज दुबे पुत्र स्व० रामकिशोर निवासी पुराना शिवली श्रीराम कार्ड्स के बगल मे डा0 विनोद के मकान मे थाना

कल्यानपुर कानपुर नगर उम्र 40 वर्ष

शिवराजपुर-

वांछित-1 वीरू पुत्र लल्लन नि० मुश्ता थाना शिवराजपुर कानपुर नगर

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.