February 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर30दिसम्बर23*कानपुर दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक दूरसंचार भवन, मालरोड कानपुर में हुई।

कानपुर नगर30दिसम्बर23*कानपुर दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक दूरसंचार भवन, मालरोड कानपुर में हुई।

कानपुर नगर30दिसम्बर23*कानपुर दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक दूरसंचार भवन, मालरोड कानपुर में हुई।

कानपुर दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक दूरसंचार भवन, मालरोड कानपुर में महाप्रबन्धक दूरसंचार (बी.ए.) कानपुर प्रभांश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कानपुर दूरसंचार सलाहकार समिति के निम्न मा0 सदस्य शामिल हुये मंजू त्रिपाठी, महेन्द्र बहादुर सिंह, अपर्णा सिंह गौतम, मो० सादाब, ओमेन्द्र सिंह लोधी, विक्रम सिंह ठाकुर आदि। बैठक में बी०एस०एन०एल० की विभिन्न योजनाओं जैसे ग्राम पंचायतो में भारत फाइबर के माध्यम से इंटरनेट सेवा, स्वदेशी तकनीकि द्वारा 4जी सेवा, बी०एस०एन०एल० एअर फाइबर, भारत नेट उद्यमी प्लान सेवा आदि की जानकारी दी गई।
मा0 महाप्रबंधक दूरसंचार (बी.ए.) कानपुर प्रभांश यादव ने मा0 सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों एवं बी०एस०एन०एल० सेवाओं के वांछित सुधार हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य डा० के.एन. सिंह (पुलिस योजना निदेशक उ०प्र०, सदस्य वैज्ञानिक, विश्व स्वास्थ संगठन तथा सयुक्त राष्ट्र संघ) ने निम्न सुझाव दिए उपभोक्ता संख्या बढ़ाने हेतु नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से उ०प्र० पुलिस तथा विभिन्न विभागों के स्टाफ फैमिली को काम्बो सिम देने में कुछ रियायत दी जाए ताकि उपभोक्ता संख्या बढ़ाई जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होने सभी सदस्यों को स्वास्थ हेतु भी उपाय बताए जैसे जे0एन0-1, डेंगू, चिकुनगुनिया, मधुमेह आदि से रक्षा के लिए 5 पीपल के पत्ते, एक मुट्ठीलटजीरा, एक मुट्ठी बबूल के पत्ते, उसे 4 हरसिंगार के पत्ते 1 लौंग, 1 छोटी पीपर एवं नमक मिलाकर सेवन करने से इन रोगो से बचाव एवं लाभ मिलता है।
बैठक में विभाग की ओर से महाप्रबंधक (प्रचालन) अनिल वैश्य, सभी प्रचालन क्षेत्र प्रमुख, उप महाप्रबंधक, सभी मण्डल अभियंता एवं मुख्य लेखाधिकारी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन सुनील कुमार पाठक उपमहाप्रबंधक (प्रशासन एवं योजना) कानपुर दूरसंचार जिला द्वारा किया गया।
—————-

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.