September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर3सितम्बर25*अधिवक्ता अखिलेश दुबे का खासकार विपिन गुप्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे*

कानपुर नगर3सितम्बर25*अधिवक्ता अखिलेश दुबे का खासकार विपिन गुप्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे*

कानपुर बिग ब्रेकिंग*

कानपुर नगर3सितम्बर25*अधिवक्ता अखिलेश दुबे का खासकार विपिन गुप्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे*

 

*वर्ष 2011 के अंतराल ब्रह्मास्त्र नाम से वाटसग्रुप चलाकर लोगों को बदनाम और फर्जी तरीके से साजिशों में फ़साने वाला अधिवक्ता अखिलेश दुबे का खासकार विपिन गुप्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे*

*हिंदी दैनिक अख़बार सच का आईना के महामंत्री शैलेन्द्र कुमार की कार्यालय बुलाकर व बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने वाले कथित पत्रकार विपिन गुप्ता को किदवई नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ़्तार*

*वहीं पूर्व में अवनीश दीक्षित के मामले में भी विपिन गुप्ता सहित क़रीब 18 लोगों के खिलाफ़ नजीराबाद थाने में एक अधिवक्ता के द्वारा दर्ज़ हुआ था मुकदमा*

*कानपुर कमिश्नरी के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच में हुआ खुलासा, ब्रह्मास्त्र नाम के वाट्स ग्रुप से लोगों को फर्जी तरीके से फ़साने का किया गया था कार्य*

*हंसपुरम आवास विकास निवासी शैलेन्द्र कुमार ने दर्ज़ कराई रिपोर्ट,कि 2014 में संस्था सच का आईना द्वारा पीड़ितों की सहायता हेतु प्रशासन तक पहुंचाने का किया जाता रहा है काम,20 अप्रैल 2015 को साकेत नगर में अवैध निर्माण कराए जाने की शिक़ायत उच्च अधिकारियों से की गई थी, तभी विपिन गुप्ता द्वारा शैलेन्द्र कुमार को कार्यालय बुलाया गया था व बेरहमी से पीटा गया, व 20 लाख रुपए बरबाद होने पर शिक़ायत कर्ता शैलेन्द्र कुमार को किया गया था प्रताड़ित*

*कई बार आपराधिक मुकदमों में जेल जा चुका विपिन गुप्ता ने पीड़ित को दी थी जान से मारने की धमकी बल्कि शिक़ायत के बाद लाखों रुपए की बरबादी की मांगी थी उगाही*

*तो वहीं विपिन गुप्ता की रही है कई आपराधिक मामलों में संलिप्ता, पुलिस कार्यवाही में भेजा जा चुका था जेल*

*2011 में दिन दहाड़े पुलिस ऑफिस के बाहर डी टू गैंग के शार्प शूटर ओलंगा की गोली मारकर हुई हत्या की लाइव फोटो छापकर मचाई थी सनसनी, पूर्व में उर्सला अस्पताल के चिकित्सकों सहित स्टिंग ऑपरेशन पर नाम आया था चर्चा में*