September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर3सितम्बर24*आकर्षक पैकेज पाकर खुशी से झूम उठे राष्ट्रीय शर्करा संस्थान,कानपुर के बच्चे

कानपुर नगर3सितम्बर24*आकर्षक पैकेज पाकर खुशी से झूम उठे राष्ट्रीय शर्करा संस्थान,कानपुर के बच्चे

कानपुर नगर3सितम्बर24*आकर्षक पैकेज पाकर खुशी से झूम उठे राष्ट्रीय शर्करा संस्थान,कानपुर के बच्चे

कानपुर नगर*गत लगभग 6 दशक से अधिक समय से शर्करा एवं संबद्ध उद्योगों हेतु विविध पाठ्यक्रम संचालित कर देश एवं विदेशों में स्थित शर्करा एवं आसवनी उद्योगों को प्रशिक्षित अभियंता, शुगर टेक्नोलाजिस्ट, अल्कोहलविद आदि प्रदान कर चीनी मिलों एवं आसवनियों में दिन ब दिन आने वाली समस्याओं को दूर कर नई-नई तकनीकों से अवगत कराने वाले ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में विभिन्न तिथियों को संपन्न हुये कैंपस सलेक्शन में 75 से अधिक विद्यार्थियों को देश की नामचीन कंपनियों ने आकर्षक पैकेज पर अपने यहां प्रतिष्ठित पदों पर नौकरी प्रदान की।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा ने बताया कि अभी तो अगस्त, 2025 से कैंपस सलेक्शन की शुरूआत हुई है, जिसमें विभिन्न कंपनियों में काफी विद्यार्थियों का चयन आकर्षक पैकेज पर हुआ है। कैंपस सलेक्शन का सिलसिला आगे चलता रहेगा और हर एक होशियार विद्यार्थी को रोजगार मिलेगा। संस्थान अपनी तरह का भारत सरकार का इकलौता शैक्षणिक संस्थान है, जिसका रोजगार के क्षेत्र में सदैव बेहतर रिकार्ड रहा है। इसके पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण, उन्नत लैब, प्रायोगिक प्रशिक्षण जैसे रोजगारपरक विषयों में आवश्यकतानुसार निरंतर सुधार किया जा रहा है।
प्रथम चरण में कैंपस सलेक्शन के लिये अगस्त, 2025 में विभिन्न तिथियों में आने वाली प्रतिष्ठित कंपनियों में मे. इसजेक हैवी इंजीनियरिंग लि. नोएडा, मे. डी.सी.एम. श्रीराम लि., नई दिल्ली, मे. मवाना शुगर्स लि. मेरठ, मे. इंडिया ग्लाइकोल्स लि., गोरखपुर, मे. श्रीजी प्रोसेस इंजीनियरिंग वर्क्स लि., अहमदनगर, मे. डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लि., नई दिल्ली, मे. एस.डी.बी. ग्रुप, मे.मगध शुगर एवं एनर्जी लि., बिहार, मे. के.एम. शुगर लि., फैजाबाद, मे. सी.डी.बी.एल., चंडीगढ़ आदि प्रमुख रूप से थीं।

(अखिलेश कुमार पांडेय)
मो. 9984364957

Taza Khabar