*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
कानपुर नगर3जून25*UP के कानपुर शहर में एक 19 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी के साथ गैगरेप की घटना सामने आई है।
पीड़िता का आरोप है कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर आश्रम में बेहोश किया गया और फिर चार लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। घटना का वीडियो भी बनाए जाने का दावा किया गया है।*
*आश्रम के महंत, पुजारी और दो अन्य लोग..*
*पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 28 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति ने उसे पास के आश्रम में बुलाया। वहां उसे एक लड्डू दिया गया, जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद, आश्रम के महंत, पुजारी और दो अन्य लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया।*
*युवती ने बनाया वीडियो..*
*बेसुध होने पर युवती ने किसी अनहोनी की आशंका में कमरे में अपना मोबाइल का कैमरा ऑन करके रख दिया था। युवती को जाल में फंसाने वाला अधेड़ अश्लील हरकतें करते कैद हो गया। युवती के मुताबिक इसके बाद महंत समेत अन्य लोगों के आने पर धक्का-मुक्की में मोबाइल मेज पर गिर गया।*
*गैंगरेप का वीडियो….*
*आरोप है मुंह बंद रखने के लिए गैंगरेप का वीडियो बना लिया। आरोपितों ने मारपीट की, जिससे सिर पर गंभीर चोट होने पर कई महीनों तक इलाज चला। डरी-सहमी युवती ने जैसे-तैसे हिम्मत कर गुरुवार को डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी से न्याय की गुहार लगाई।*
*राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाडी…*
*पीड़िता एक राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी है और तलवारबाजी में भी चयनित हो चुकी है। मां की मृत्यु के बाद वह खुद का खर्च चलाने के लिए पुराने कपड़े बेचती थी…*
More Stories
अलीगढ़6अगस्त25*निशुल्क पल्मनोलॉजी स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ निःशुल्क आयोजन
लखनऊ6अगस्त25*लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई
नरवाना हरियाणा6अगस्त25* पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसान हितैषी थे-चौ0 जोगेन्द्र घासीराम नैन