July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर3अगस्त24*थाना घाटमपुर क्षेत्रान्तर्गत प्राइवेट स्कूल की बस सड़क से नीचे उतरकर खेतो में पलटी

कानपुर नगर3अगस्त24*थाना घाटमपुर क्षेत्रान्तर्गत प्राइवेट स्कूल की बस सड़क से नीचे उतरकर खेतो में पलटी

कानपुर नगर3अगस्त24*थाना घाटमपुर क्षेत्रान्तर्गत प्राइवेट स्कूल की बस सड़क से नीचे उतरकर खेतो में पलटी

.. प्रकरण अपडेट-*
आज दिनांक 03.08.2024 को घाटमपुर क्षेत्रान्तर्गत प्राइवेट स्कूल की बस यू पी 77 A N0754 महात्मा गाँधी स्कूल चंवर की ओर नवेडी साईड से लगभग 40 बच्चे लेकर आ रही थी दाहिनी तरफ कच्चे में धसती चली गई और खेत में एक साइड पलट गई। एक बच्ची तथा एक बच्चे के चोट आई थी, जिनमें एक बच्चा शान्ती नर्सिंग होम स्टेशन रोड में भर्ती कराया गया है | लगभग 8 बच्चों को हल्की चोटे थी ,तो उनको ईलाज के बाद घर छोड़ दिया गया है, बाकी शेष बच्चो को उनके घर छोड़ दिया गया है। एक बच्चा अवधेश पाल नि0 ग्राम न्यौरापारा के ज्यादा चोट है,जिसे शान्ती नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, इलाज चल रहा है। ड्राइवर मौके से फरार है ,बस को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। मौके पर लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.