कानपुर नगर29सितम्बर23* मंडलीय उद्योग बंधु बैठक की बैठक मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
आज दिनांकः 29.09.2023 को श्री अमित गुप्ता मण्डलायुक्त, कानपुर की अध्यक्षता में कार्यालय परिक्षेत्रीय संयुक्त आयुक्त उद्योग के सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें आई0आई0ए0, लघु उद्योग भारती, पी0आई0ए0, फीटा व अन्य औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी, उद्यमी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर बिन्दुवार चर्चा के मुख्य बिन्दु इस प्रकार हैः-
1. भौंती-भीमसेन मार्ग पर चैड़ीकरण के बाद इलेक्ट्रिक पोल्स शिफ्टिंग का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा इस प्रकरण को मण्डलीय उद्योग बंधु से निक्षेपित किए जाने का निर्णय लिया गया। उद्यमियों द्वारा बार-बार पावर ब्रेक डाउन के सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदय का ध्यानाकर्षण किया गया। महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी उद्योग बंधु की बैठक में ट्रांसमिशन से सम्बन्धित मुख्य अंिभयंता को आमंत्रित किया जाये।
2. जैनपुर ग्रोथ सेन्टर, कानपुर देहात में स्थापित सी.ई.टी.पी. के जीर्णोद्धार एवं विस्तारीकरण हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रथमवत् सी.ई.टी.पी. की क्षमता का आॅकलन, इकाइयों की संख्या एवं डिज़ाइन आदि के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त करना आवश्यक है, जिससे कि सी.ई.टीपी. के सम्बन्ध में कार्य की सार्थकता प्रदान की जा सके। इस हेतु जिला उद्योग बंधु के माध्यम से एक समिति बनाये जाने के निर्देश अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदान किए गए, जिसमें यूपीसीडा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उपायुक्त उद्योग, उद्यमी एसोसिएशन एवं तकनीकी संस्थाओं को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाये।
3. औद्योगिक क्षेत्र रनियां में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना कराये जाने के सम्बन्ध में यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया कि यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्रों से बाहर अग्निशमन केन्द्र को वित्त पोषित करने का कोई भी प्राविधान यूपीसीडा में नहीं है। ऐसी स्थिति में अग्निशमन केन्द्र की अनिवार्यता के दृष्टिगत, प्रकरण को राज्य स्तरीय उद्योग बंधु समिति को संदर्भित किए जाने के निर्देश महोदय द्वारा दिए गए।
4. कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय, पनकी में डिस्पेंशरी के समय में परिवर्तन किए जाने के सम्बन्ध में उद्यमियों की मांग पर औषधालय को 11 बजे से सायं 07 बजे तक संचालित किए जाने के सम्बन्ध में उनकी ओर से भी शासन को पत्र लिखे जाने के निर्देश प्रदान किए गए।
5. गंगागंज औद्योगिक क्षेत्र पनकी की सड़क बनवाए जाने के सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में कार्य आदेश निर्गत किया जा चुका है। सम्यक विचारोपरान्त समिति द्वारा प्रकरण को उद्योग बंधु के एजेण्डे से निक्षेपित किए जाने का निर्णय लिया गया।
6. रनियां कस्बे में ओवरब्रिज न होने के कारण आम नागरिक रोड के एक ओर से दूसरी ओर जाली पार करके जाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा जिला उद्योग बंधु की बैठक में इस प्रकरण को प्रस्तुत कर लगातार अनुश्रवण करते हुए निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिए गए।
7. औद्योगिक क्षेत्र पनकी साइट 1, 2, 3, 4, 5 तथा दादानगर और फजलगंज में सीवर लाइन डाले जाने के सम्बन्ध में आ रही कठिनाइयों के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि अन्य शहरों यथा- आगरा, कानपुर नगर (फजलगंज) आदि में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों में डाली गयी सीवर लाइंस का अध्ययन कर लिया जाये कि वह कार्य किन योजनाओं के अधीन सम्पादित किया गया है।
8. यूपीसीडा द्वारा आवंटित एवं विलेख निष्पादन के बाद उद्यमी को भौतिक कब्जा न दिए जाने के सम्बन्ध में यूपीसीडा के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि यूपीसीडा विकल्प के रूप में आवंटी को अन्य भूखण्ड देने के लिए तैयार है तथा इस सम्बन्ध में उद्यमी की सहमति प्राप्त हो गयी है। अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रकरण को एक माह में निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए।
9. जी0आई0एस0 में कानपुर मण्डल के अधीनस्थ जनपदों में कुल 1816 एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किए गए थे, जिनमें रू0 84694.04 करोड़ का निवेश किया जाना प्रस्तावित है। जी0बी0सी0 के लिए शार्टलिस्टेड एम0ओ0यू0 के सापेक्ष सभी प्रस्तावों को जी0बी0सी0 रेडी किए जाने के निर्देश अध्यक्ष महोदय द्वारा दिए गए एवं यह भी निर्देशित किया गया कि जिन विभागों द्वारा प्रकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं की गयी है, उनकी विशेष रूप से समीक्षा बैठक करायी जाये।
10. अध्यक्ष महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक को और अधिक सार्थक बनाने हेतु यह आवश्यक है कि सभी उद्यमीगण/संगठन बैठक की प्रस्तावित तिथि के 15 दिन पूर्व अपने संदर्भ कार्यालय संयुक्त आयुक्त उद्योग में उपलब्ध करा दें, जिससे कि सम्बन्धित विभाग की आख्या प्राप्त करते हुए प्रकरण उद्योग बंधु समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत हो सके।
—————————————————————————————–
More Stories
अयोध्या4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या4अगस्त25*राम लला के आभूषण में सोने के साथ अब डायमंड के आभूषण भी होंगे शामिल,
मिर्जापुर: 4अगस्त 25 *जनता का आक्रोश, बाढ़ में शासन और प्रशासन की व्यवस्था ठीक नही है*