May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर29मार्च* माँ का सातवां स्वरुप काली माता ( श्मशानवाहिनी )का भव्य श्रृंगार और और भक्तो की पूजा अर्चना

कानपुर नगर29मार्च* माँ का सातवां स्वरुप काली माता ( श्मशानवाहिनी )का भव्य श्रृंगार और और भक्तो की पूजा अर्चना

कानपुर नगर29मार्च* माँ का सातवां स्वरुप काली माता ( श्मशानवाहिनी )का भव्य श्रृंगार और और भक्तो की पूजा अर्चना।

कानपुर शहर के मध्य मे स्थित भैरव घाट के श्मशान मे बीचो बीच माँ काली का मंदिर जो श्मशान वाहिनी माता के नाम से प्रसिद्ध है । वहां पर हर नवरात्री के कालरात्रि मे हजारों श्रद्धालू दर्शन करने आते है। चारो तरफ जलती चिताओं के बीच माता रानी का यह भव्य स्वरुप वाला मंदिर दर्शन करने आये भक्तो को मंत्रमुग्ध कर देता है। मंदिर के महंत राजू के अनुसार जो भी भक्त मातारानी के दरबार पर सच्चे दिल से अर्जी लगाता है। मातारानी उसकी पुकार अवश्य सुनती और उसकी सभी मनोकामना पूर्ण करती। यहाँ पर आने वाले हर सच्चा भक्त खाली हाँथ नहीं जाता. मातारानी का आशीर्वाद लेकर खुशी खुशी जाता हर साल नवरात्री मे कालरात्रि के दिन मातारानी का भव्य श्रृंगार जागरण और विशाल भंडारा होता है यहाँ पर भी मातारानी के दर्शन करने के बाद ऊपर भैरव बाबा के दर्शन करना बहुत जरुरी है

About The Author