May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29मार्च*33 / 11 केवीए विद्युत सब स्टेशन पर चौकीदार के पद पर तैनात पिता, पुत्र का अधर में फसा वेतन

औरैया29मार्च*33 / 11 केवीए विद्युत सब स्टेशन पर चौकीदार के पद पर तैनात पिता, पुत्र का अधर में फसा वेतन

औरैया29मार्च*33 / 11 केवीए विद्युत सब स्टेशन पर चौकीदार के पद पर तैनात पिता, पुत्र का अधर में फसा वेतन

58 माह 26 दिन से अर्ध निर्मित 33 / 11 केवीए विद्युत सब स्टेशन पर चौकीदार के पद पर तैनात पिता, पुत्र का अधर में फसा वेतन रोटी के पढ़ रहे लाले अधिकारियों के काट रहे चक्कर बिजली विभाग बना अंजान
यूपी के जनपद औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेहुद में बन रहे 33/11 के वी उप सब स्टेशन का मामला आपको बताते चलें पूरा मामला , मैंo- ड्रेक एंड स्किल वाटर एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 632, 633, व 634 छठवा तल वी पी टी वी पार्क सेंट्रा गुरुग्राम हरियाणा माध्यम उपखंड कानपुर के द्वारा कराया जा रहा था वहीं पर कन्हाई का पुरवा गांव के रहने वाले चुन्नीलाल पुत्र विद्याधर व उनके पुत्र राजबहादुर दोनों को प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक यादव के द्वारा ₹7500, 7500,मासिक वेतन पर दोनों को 19 /09/2017 को सामान के रखरखाव हेतु चौकीदार के पद पर रखा गया था पिता और पुत्र के द्वारा 58 माह 26 दिन का कुल रुपया 883,000 वेतन बना जिसमें कंपनी के द्वारा ₹147000 पिता और 147000 पुत्र के खाते में दोनों को मिलाकर कुल ₹294000 का भुगतान किया गया वहीं पिता और पुत्र का मिलाकर ₹589000 फिर भी पिता पुत्र का बकाया वही विद्युत उप केंद्र सब स्टेशन सेहुद पर अधिकारियों के द्वारा कहने पर रखे ट्रांसफार्मर पैनल वाकई स्टूमेंट की रखवाली का कार्य करते रहे फर्म के द्वारा कार्य पूरे ना होने पर विद्युत विभाग उपखंड कानपुर के द्वारा कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया वही विद्युत माध्यमिक कार्य उपखंड कानपुर में एसडीओ के पद पर तैनात सुनील पटेल के द्वारा बकाया वेतन दिलाऐ जाने का पिता और पुत्र को आश्वासन दिया गया जिसके बाद दूसरी फर्म के द्वारा टेंडर देकर कार्य करने की अनुमति दी गई पिता पुत्र को बकाया वेतन न मिलने के मामले को लेकर जिला अधिकारी व विद्युत विभाग के पीड़ित पिता और पुत्र काट रहे चक्कर वही पीड़ितों ने मीडिया को जानकारी दी और बताया कि नई कंपनी का भी पिता और पुत्र को कई महीनों से वेतन ना मिलने से भुखमरी की कगार पर पहुंचे ।

रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई न्यूज़ यूपीआजतक

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.