July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर28जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 5 बजे तक कि देश राज्यों से बड़ी खबरें

कानपुर नगर28जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 5 बजे तक कि देश राज्यों से बड़ी खबरें

कानपुर नगर28जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 5 बजे तक कि देश राज्यों से बड़ी खबरें

[28/06, 4:19 pm] +91 93368 63232: भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमान अमेरिका में एक्स रेड फ्लैग में सफल भागीदारी के बाद 26 जून 24 को आखिरकार भारत लौट आए।

वापसी के दौरान पुर्तगाल के लाजेस में ईंधन भरने के लिए रुकने की योजना बनाई गई, जहां पुर्तगाल में भारतीय राजदूत श्री मनीष चौहान ने भारतीय वायुसेना दल से बातचीत की और स्मृति चिन्हों का आदान-प्रदान किया।

इसके बाद, दल दो टीमों में विभाजित हो गया और मिस्र और ग्रीस में क्रमशः मिस्र वायुसेना और हेलेनिक वायुसेना के साथ संयुक्त अभ्यास किया।
[28/06, 4:20 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*============================*

*1* राज्यसभा में प्रदर्शन के दौरान बेहोश हुईं सांसद फूलो देवी, पूर्व PM देवेगौड़ा की विपक्ष से अपील- NEET पर जांच जारी, इस पर संसद में बहस न करें

*2* अयोध्या से लेकर संविधान और नेहरू से इंदिरा तक… संसद में सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

*3* नीट को लेकर सरकार संवेदनशील और पूरी तरह से सतर्क है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि एक भी बच्चे के साथ अन्याय नहीं होने देंगे लेकिन जब ये विषय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है, ये क्या सर्वोच्च न्यायालय के विजडम से ऊपर समझते हैं. जब एनटीए चीफ को हटा दिया गया, जांच जारी है, मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है तो इस तरह का माहौल बनाने का क्या मतलब है

*4* ‘संसद में मेरा अपमान हुआ…ये सभापति की गलती’, जगदीप धनखड़ ने लगाई फटकार तो नाराज हुए मल्लिकार्जुन खरगे

*5* राहुल गांधी बोले- युवा NEET को लेकर डरे हुए हैं, हम संसद में उनकी आवाज बनेंगे; NTA मॉनिटरिंग कमेटी ने पेरेंट्स-स्टूडेंट्स से सुझाव मांगा

*6* राहुल गांधी बोले- सदन में पहले नीट में धांधली पर हो चर्चा, यह देश के भविष्य से जुड़ा मामला

*7* MP की लाड़ली बहना की तर्ज पर महाराष्ट्र ने लाड़की बहना योजना शुरू की, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का ऐलान

*8* महाराष्ट्र बजट में एलान: महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह भत्ता, पांच लोगों के परिवार के लिए तीन मुफ्त सिलेंडर

*9* महाराष्ट्र सरकार ने खोला खजाना, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये; किसानों के बिजली बिल माफ

*10* महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार का कहना है, “हम महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देंगे। हम दूध उत्पादक किसानों को भी 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देंगे।” 1 जुलाई 2024 के बाद सरकार ने जानवरों के हमले से होने वाली मौतों पर आर्थिक मदद बढ़ा दी है, अब परिजनों को पहले 20 लाख की जगह 25 लाख रुपये मिलेंगे।

*11* दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत ​​​​​​गिरी, 1 की मौत, 8 घायल, कई कारें दबीं; कांग्रेस बोली- मोदी ने उद्घाटन किया; भाजपा का आरोप- 2009 में बना

*12* शाम को जेल से बाहर आ सकते हैं हेमंत सोरेन, बिरसा मुंडा जेल के बाहर जुटे समर्थक; 5 महीने बाद हाईकोर्ट से मिली है जमानत

*13* कर्नाटक में वैन और लॉरी की टक्कर, 13 की मौत, 4 घायल, गाड़ी में 17 लोग सवार थे, ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ

*14* दिल्ली में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश… भारी बारिश के बाद एक्शन में आए LG

*15* बैंकिंग स्टॉक में बिकवाली के चलते दिन के हाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ हुआ बंद
*=============================*
[28/06, 4:21 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर कहा, “मैंने सदन में 10 मिनट तक हाथ ऊपर करके रखा लेकिन चेयरमैन ने मेरी तरफ नहीं देखा। उन्होंने जानबूझकर मुझे नजरअंदाज करके मेरा अपमान किया। उनका ध्यान खींचने के लिए मैं अंदर(वेल में) गया।”
[28/06, 4:22 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “सिर्फ हंगामा खड़ा करने के लिए अगर आप सदन को बाधित करने की सोच रखते हैं तो ये गलत है…सरकार NEET के विषय पर गंभीर है। जांच की प्रक्रिया चल रही है। न्यायालय में भी मामला है। सरकार छात्रों के लिए आवश्यक कदम जरूर उठाएगी…आज सदन बंद करके क्या मिला? इससे विपक्ष की सोच दिखती है, आप सिर्फ सदन को रोकना चाहते हैं।”
[28/06, 4:23 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “24 घंटों के अंदर दिल्ली में बहुत ज्यादा बारिश हुई है। 1936 के बाद जून में इतनी बारिश हुई है। जगह-जगह पानी भरा है, लोगों के घरों में भी पानी गया है। मैं सुबह से अलग-अलग इलाकों में जाकर देख रहा हूं। पानी को निकालने की कोशिश है।
[28/06, 4:24 pm] +91 94151 97071: 🆔उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “आज भारतीय संसद के इतिहास में ऐसा कलंकित दिन है कि विपक्ष के नेता खुद वेल में आ गए हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। मैं दुखी हूं, स्तब्ध हूं। भारतीय संसदीय परंपरा इस हद तक गिर जाएगी कि विपक्ष के नेता वेल में आ जाएंगे, उपनेता वेल में आ जाएंगे।”
[28/06, 4:27 pm] +91 94151 97071: 🆔झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन रांची की बिरसा मुंडा जेल से जमानत पर रिहा हुए।
झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें भूमि घोटाला मामले में जमानत दे दी थी।
[28/06, 4:28 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता (पश्चिम बंगाल): पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, “अच्छी बात ये है कि भारत फाइनल में है। वे हावी हैं। भारत इस वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन टीम है। रोहित शर्मा ने 5 IPL जीते हैं। मुझे लगता है कि IPL जीतना वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा मुश्किल है। मैं उम्मीद करता हूं कि रोहित कल भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतेंगे। मुझे नहीं लगता कि रोहित 7 महीने में 2 बार फाइनल में हार सकते हैं…”
[28/06, 4:29 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराजे देसाई ने कहा, “आज का बजट महाराष्ट्र के सभी वर्गों को न्याय देने वाला बजट है। महिलाओं, किसानों सभी को इस बजट में जगह मिली है। 21-60 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का निर्णय लिया गया है।”
[28/06, 4:30 pm] +91 94151 97071: 🆔लेबनान के हालात पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, “वहां 2000-3000 भारतीय रहते हैं। हमारा दूतावास लगातार उनके संपर्क में है। हमने कोई ट्रेवल एडवाइजरी जारी नहीं किया हुआ है लेकिन हमने अपने लोगों को हमारे दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी है।”
[28/06, 4:36 pm] +91 94121 85565: माना शासन सरकार और विभाग की व्यवस्थाएं अच्छी नहीं है लेकिन एक बहुत बड़ा प्रश्न है यह भी है कि आम लोग भी गंदगी फैलाने में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं स्वच्छता के प्रति कोई जागरूक नहीं है जो जहां खड़ा होता है वही पर कूड़ा फेंक देता है थूक देता है इसका निदान यह है कि हमें स्कूली शिक्षा में साफ सफाई के लिए नियमित एक घंटा बच्चों को श्रमदान कराना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी के अंदर सफाई के प्रति एक आदत पनप जाए जो जीवन भर स्वच्छता के प्रति जागरूक होगी।
[28/06, 4:38 pm] +91 94566 47591: *सेफाली वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाया है। सेफाली ने 197 गेंदों में 205 रन बनाए। इसमें 140 रन सिर्फ छक्के-चौके से बनाए हैं।*

महिला क्रिकेट में अभी तक 104 की स्ट्राइक रेट से किसी ने दोहरा शतक नहीं मारा है।
[28/06, 4:48 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को लिखा पत्र
नौकरियों में पिछड़े और दलितों की हो रही अनदेखी
इंटरव्यू के आधार पर मिलने वाली नौकरियों में अनदेखी
कई बार OBC,SC कोटे से योग्य उम्मीदवार नहीं मिलते
तो इस पद को सामान्य श्रेणी में डाल दिया जाता है
हाल के दिनों में कुछ विवि में ऐसा हुआ
ऐसे हालात में इस पद को अनरिजर्व न किया जाए
इस पद को हर हाल में पिछड़े दलित कोटे से भरा जाए.
[28/06, 4:59 pm] +91 79853 57446: ब्रेकिंग लखनऊ

लखनऊ में योगी सरकार के आदेशों का धड़ल्ले से हो रहा उलंघन

मन्नत लाउंज में चल रहा अवैध रूप से हुक्का बार

बुलाकी अड्डे से थोड़ी दूरी पर लाउंज में चल रहा हुक्का

थाना खालाबाज़ार की पुलिस की नाक के नीचे चल रहा अवैध रूप से हुक्का

अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में हुक्का लगाते नज़र आ रहे लाउंज के कर्मचारी

कोरोना के समय लगा था हुक्का पर बैन

हाई कोर्ट के आदेश के बाद यूपी में हुक्का पर लगा था बैन
[28/06, 4:59 pm] +91 94151 97071: 🆔शाहजहांपुर:;छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की,कुल्हाड़ी से हमला कर की सोनू की हत्या,हत्या करके छोटा भाई डब्लू हुआ फरार ,बाइक का इंडिकेटर टूट जाने पर हुआ था विवाद,थाना रोज़ा के हेतमपुर गांव की घटना.
🆔अलीगढ़ : अलीगढ़ में युवती को प्यार में फंसकर किया बेघर,प्रेमी ने युवती को भगाकर जमालपुर में निकाह किया,युवती की मां ने युवक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई,युवक युवती को लेकर फरीदाबाद से आगरा आ गया,पुलिस के डर से युवक, परिवार युवती को छोड़कर फरार ,पीड़ित युवती पुलिस से लगा रही न्याय की गुहार,रोरावर थाना इलाके की रहने वाली है युवती.
[28/06, 5:01 pm] +91 94151 97071: 🆔जयचंदों और आस्तीन के सांपों को पहचानने की जरूरत है जो घर के भीतर रहकर नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं”
सहारनपुर से बीजेपी के उम्मीदवार रहे पूर्व सांसद राघव लखन पाल आज समर्थकों के बीच गए तो भितरघातियों को लेकर उबल पड़े।
[28/06, 5:01 pm] +91 94151 97071: 🆔शाहजहांपुर- महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, खाना बनाने को लेकर पति से हुआ था विवाद, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया, थाना रोजा के आदर्श नगर कॉलोनी की घटना.
🆔बहराइच – डीएम कार्यालय पहुंची मासूम की मां ने सुनाई दास्तां, गांव के युवक द्वारा मासूम के साथ रेप करने की कही बात, पुलिस द्वारा मामले में हीलाहवाली करने का लगा आरोप, डीएम ने मेडिकल कराकर मामले में जांच के दिए निर्देश, बहराइच के थाना पयागपुर इलाके का मामला.
[28/06, 5:02 pm] +91 94151 97071: 🆔विक्रम मिसरी (Vikram Misri) नए विदेश सचिव नियुक्त किए गए हैं। उनका कार्यकाल 14 जुलाई से प्रारंभ हो गया।

मौजूदा विदेश सचिव विनय ख्वात्रा सेवा विस्तार पर थे।

विक्रम मिसरी अभी देश के डिप्टी NSA हैं और वो 1989 बैच के IFS अधिकारी हैं।
[28/06, 5:04 pm] +91 94151 97071: 🆔राहुल गांधी ने स्पीकर से NEET पर चर्चा की मांग की
ये लाखों छात्रों के भविष्य का मुद्दा है
भारत का विपक्ष इस पर बहस करना चाहता है
सरकार के साथ रचनात्मक बहस करना चाहता है
हमें संसद में ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई
‘यह गंभीर चिंता है जो लाखों परिवारों को परेशान कर रही है
[28/06, 5:05 pm] +91 94151 97071: *🆔UP : लखनऊ समेत कई जिलों में आंधी-बारिश की संभावना*
मौसम विभाग अगले 3 घंटों का जारी किया पूर्वानुमान
असुरक्षित भवनों और पेड़ों के संपर्क में आने से बचे.
[28/06, 5:05 pm] +91 94566 47591: *उत्तर प्रदेश*-

*IPS तबादले-*

विकास कुमार- बलरामपुर कप्तान

आलोक प्रियदर्शी- फ़र्रुख़ाबाद कप्तान

बृजेश सिंह ATS से – बदायूँ कप्तान

केशव कुमार वेटिंग !!
[28/06, 5:06 pm] +91 94151 97071: 🆔बागपत – पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश को लगी गोली, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, डबल गोली कांड मामले में फरार चल रहे थे आरोपी, खेकड़ा थाना पुलिस जंगल में हुई मुठभेड़.
🆔बहराइच में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, 6 साल पहले महिला का हुआ था निकाह, डेढ़ साल पहले महिला का हुआ था तलाक, रखौला गांव अपने मायके में रहती थी महिला.
🆔ग्रेटर नोएडा – व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपियों समेत लूटी गई पूरी रक़म की बरामद, पुलिस ने 3 लाख दस हजार रुपए किए बरामद, दो सगे भाइयों ने बनाई थी लूट की पूरी योजना, शेयर मार्केट में नुकसान होने की वजह से बने लुटेरे, पुलिस ने दोनों सगे भाइयों, 2 साथियों को पकड़ा, दादरी पुलिस ने चार घंटे में घटना का किया खुलासा.
[28/06, 5:07 pm] +91 94151 97071: 🆔कन्नौज- प्रताड़ना से तंग आकर किशोरी ने की आत्महत्या, किशोरी की मां ने 3 लड़कों पर लगाया आरोप, 3 लड़कों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, बेटी को आरोपी करते थे परेशान- पीड़ित मां, ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
🆔लखनऊ- राजधानी में कई चोरी की घटनाओं का खुलासा, 2 शातिर चोर रामिल थारू और राहिल गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का कीमती सामान, कैश बरामद, शातिर चोरों ने एक साथ 3 घरों में की थी चोरी, बंद घरों में रेकी कर देते थे वारदात को अंजाम, कृष्णा नगर थाना पुलिस ने किया खुलासा.
[28/06, 5:08 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : फर्जी सीबीआई अधिकारी को किया गया गिरफ्तार,डिजीटल अरेस्ट कर डरा-धमकाकर करता था ठगी,पीड़िता से 2.71 करोड़ की आरोपी ने की थी धोखाधड़ी,धोखाधड़ी करने वाले को साइबर क्राइम टीम ने पकड़ा,डिजिटल अरेस्ट के नाम पर पीड़िता से लिए थे रुपए,पीड़िता ने थाना साइबर क्राइम में दर्ज हुआ था केस,साइबर क्राइम पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया,पड़ताल करने के साथ शातिर आरोपी को किया अरेस्ट.
[28/06, 5:09 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या : कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटसराय में युवती की हत्या,गला रेत कर हुई हत्या, 3 बहनों में सबसे छोटी थी युवती,2 बहनों की हो चुकी शादी, घर में अकेली रहती थी युवती,पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही है जांच पड़ताल,कैंट थाना क्षेत्र के कोटसराय का मामला.
[28/06, 5:10 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज : BJP युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ मारपीट,मम्फोर्डगंज इलाके में रोहित मिश्रा के साथ की मारपीट,दबंगों ने प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित के साथ की मारपीट,BJP युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित को आई चोट,आरोपी दबंगों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज,आरोपियों की तलाश में जुटी कर्नलगंज थाने की पुलिस.
[28/06, 5:12 pm] +91 94151 97071: 🆔हाथरस में जलभराव से होकर निकली व्यक्ति की शव यात्रा,जल की निकासी न होने पर शव को श्मशान घाट लेकर पहुंचे ,बरसात के बाद सड़कों के साथ श्मशान घाट तक भरा पानी,लोगों ने नगर पालिका, प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन,हाथरस के मोहल्ला रामनगर स्थित श्मशान घाट का मामला.
[28/06, 5:14 pm] +91 94151 97071: 🆔हापुड़ : व्यापारी की गाड़ी से चोरी की घटना का किया खुलासा,पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 9.16 लाख, 2 फोन, मोटरसाइकिल की बरामद,चोरी के पैसों से आरोपियों ने खरीदे थे मोबाइल,स्वाट टीम और थाना देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार
🆔आगरा : हत्या के प्रयास के 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा,2 दिन पहले चेकिंग कर रहे गनमैन को मारी थी गोली,रिफाइनरी की लाइन पर रात्रि के समय हो रही थी चेकिंग,पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,थाना खंदौली क्षेत्र के मलुपुर क्षेत्र की घटना.
[28/06, 5:16 pm] +91 94151 97071: *🆔रांची (झारखंड): जमानत पर रिहा होने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा,* “हम देख रहे हैं कि कैसे न्यायिक प्रक्रिया में दिन-महीने नहीं बल्कि सालों लग रहे हैं….जो लड़ाई हमने शुरू की और जो संकल्प हमने किए हम उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे। आज ये पूरे देश के लिए संदेश है कि कैसे हमारे खिलाफ साजिश रची गई..’

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.