August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर28जुलाई25*कोठी घाट बन्द किये जाने के विरोध में पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम बैठी धरने पर।

कानपुर नगर28जुलाई25*कोठी घाट बन्द किये जाने के विरोध में पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम बैठी धरने पर।

ब्रेकिंग बिल्हौर

कानपुर नगर28जुलाई25*कोठी घाट बन्द किये जाने के विरोध में पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम बैठी धरने पर।

कानपुर नगर*पूर्व विधायक पद प्रत्याशी रचना सिंह गौतम बैठी धरने पर कोठी घाट बंद किए जाने के विरोध में राजनैतिक दबाव में बंद किया गया था कोठी घाट जिससे हज़ारों गांवो के श्रद्धालु को स्नान करने में होती है। दिक्कत दूर दराज से सैकड़ों श्रद्धालु आते थे कोठी घाट स्नान करने को बंद किए जाने पर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश प्रशासन को समुचित व्यवस्था करा चालू करना चाहिए था लेकिन जिम्मेदारियों से दूर भागते जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी न निभाते हुए अपनी मनमानी तरीके से बंद किया गया कोठी घाट अगर हादसा के बाद अगर कोठी घाट बंद किया गया तो क्या अभी कुछ दिन पूर्व देश में दुखद घटना प्लेन हादसा हुआ। था तो क्या अब प्लेन भी बंद कर दिए जाएंगे । हादसे से डर कर आस्था को ठेस पहुंचा रहे है। स्थानीय प्रशासन इसी को लेकर पूर्व विधायक पद प्रत्याशी रचना सिंह गौतम बैठी अनिश्चितकालीन धरने पर पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह गौतम का कहना है। की आस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे । जब तक बिल्हौर प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था कर कोठी घाट को चालू नहीं करते तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता भी बैठेगी धरने पर समय रहते कोठी घाट नहीं खोल गया धरना ले सकता है। उग्र रूप

Taza Khabar