कानपुर नगर28अक्टूबर24*रोड को न समझे वाहनों की पार्किंग स्थल: पुलिस ने एलाउंस मेंट किया
*टीआई पूर्वी जोन (द्वितीय) राज कुमार मिश्र, के नेतृत्व में सेक्टर प्रभारी फूलबाग ,फीलखाना,थाना स्थानीय के साथ मिलकर मय क्रेन फूलबाग, बिरहाना रोड, सागर मार्केट आदि पर अतिक्रमण हटाओ अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया।*
1.लाउडहेलर के माध्यम से दुकानदारों को अपने समानों को व्यवस्थित करते हुए फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने की अपील की गई एवं क्रेन द्वारा No parking में खड़े वाहनों को हटवाया गया व यातायात को अवरुद्ध करने के फलतः कुल 55 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तनात्मक कार्रवाई की गई।
2. पार्किंग स्थल मल्टीलेवल पार्किंग पनचक्की, LIC बिल्डिंग के अंदर पार्किंग, फूलबाग अंडर ग्राउंड पार्किंग, और नाना राव पार्क में प्रतिष्ठापित पार्किंग में वाहन पार्क करने की अपील की गई।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।