October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर28अक्टूबर24*रोड को न समझे वाहनों की पार्किंग स्थल: पुलिस ने एलाउंस मेंट किया

कानपुर नगर28अक्टूबर24*रोड को न समझे वाहनों की पार्किंग स्थल: पुलिस ने एलाउंस मेंट किया

कानपुर नगर28अक्टूबर24*रोड को न समझे वाहनों की पार्किंग स्थल: पुलिस ने एलाउंस मेंट किया

*टीआई पूर्वी जोन (द्वितीय) राज कुमार मिश्र, के नेतृत्व में सेक्टर प्रभारी फूलबाग ,फीलखाना,थाना स्थानीय के साथ मिलकर मय क्रेन फूलबाग, बिरहाना रोड, सागर मार्केट आदि पर अतिक्रमण हटाओ अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया।*
1.लाउडहेलर के माध्यम से दुकानदारों को अपने समानों को व्यवस्थित करते हुए फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने की अपील की गई एवं क्रेन द्वारा No parking में खड़े वाहनों को हटवाया गया व यातायात को अवरुद्ध करने के फलतः कुल 55 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तनात्मक कार्रवाई की गई।
2. पार्किंग स्थल मल्टीलेवल पार्किंग पनचक्की, LIC बिल्डिंग के अंदर पार्किंग, फूलबाग अंडर ग्राउंड पार्किंग, और नाना राव पार्क में प्रतिष्ठापित पार्किंग में वाहन पार्क करने की अपील की गई।

Taza Khabar