कानपुर नगर28अक्टूबर24*पुलिस ने नारी सुरक्षा के तहत महिलाओं को जागरूक किया।
कानपुर नगर से मोनू कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर। आज दिनांक 28.10.2024 थाना गुजैनी के अंतर्गत ग्राम पिपौरी गुजैनी द्वारा *मिशन शक्ति अभियान* के पांचवे चरण के तहत थाना गुजैनी में नारी सुरक्षा स्वावलंबन के विषय में महिलाओं , बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090,1076,1098,1930/ 112, 181 नंबरों की जानकारी दी गई तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 से अवगत कराया गया साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय मे थाना गुजैनी पुलिस द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। थाना गुजैनी में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनके समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया एवं उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं से एक संवाद भी स्थापित किया l थाना गुजैनी पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनके समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया ।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।