कानपुर नगर28अक्टूबर23*गौवध अधि0 के वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध व वांछित वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन पश्चिम, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त जोन पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल निर्देशन व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर महोदय के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन मे मुझ थाना प्रभारी द्वारा वांछित वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व निरोधात्मक कार्यवाही अभियान के क्रम मे गठित टीम के द्वारा थाना बिल्हौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 522 / 2022 धारा 5क / 8 उ0प्र0 गौवध निवारण अधि0 1955 व 11 पशुओ के प्रति क्रूरता निवा0 अधि0 थाना बिल्हौर मे वांछित चल रहे प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1. भीम पुत्र मान सिंह निवासी तुर्कीपुर भगवान दास थाना अयाना जनपद औरैया 2. राघवेन्द्र पुत्र हरीराम नि० नंगलापूठ बिरारी थाना इकदिल जनपद इटावा को उ0नि0 मनीष कुमार व हमराहीयान के अथक प्रयाश से मुखबिरखास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित न्यायालय पेश किया जा रहा है। जिसकी थाना क्षेत्र के आम जनमानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
> गिरफ्तार अभियुक्तगण ( नाम / पता) –
1. भीम पुत्र मान सिंह निवासी तुर्कीपुर भगवान दास थाना अयाना जनपद औरैया उम्र करीब 24 वर्ष ।
2. राघवेन्द्र पुत्र हरीराम नि० नंगलापूठ बिरारी थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र करीब 30 वर्ष ।
अपराधिक इतिहास अभि0 –
+ अभियुक्त भीम पुत्र मानसिंह उपरोक्त
1. मु0अ0सं0 522/2022 धारा 5क / 8 उ0प्र0 गौवध निवारण अधि0 1955 व 11 पशुओ के प्रति क्रूरता निवा0 अधि0 थाना बिल्हौर कमि० कानपुर नगर ।
+ अभियुक्त राघवेन्द्र पुत्र हरीराम उपरोक्त
1. मु0अ0सं0 026/2016 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गौहत्या निवारण अधि0 व 11 पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधि0 व धारा 429 भादवि0 थाना महाराजपुर कमि) कानपुर नगर ।
2. मु0अ0सं0 209/2016 धारा 3 (1) उ0 प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 थाना महाराजपुर कमि) कानपुर नगर ।
3. मु0अ0सं0 522 / 2022 धारा 5क / 8 उ0प्र0 गौवध निवारण अधि0 1955 व 11 पशुओ के प्रति क्रूरता निवा0 अधि0 थाना बिल्हौर कमि० कानपुर नगर ।
> गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र थाना अरौल कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
2. उ0नि0 मनीष कुमार थाना अरौल कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
3. उ0नि0 पातीराम गौतम थाना अरौल कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
4. उ0नि0 अवधेश सिंह थाना अरौल कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
पुलिस
(प्रेमचन्द्र)
थानाध्यक्ष अरौल
कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
More Stories
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी