कानपुर नगर25नवम्बर23*विश्व गायत्री परिवार ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली*
अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के नेतृत्व में पनकी के ई ब्लॉक पार्क शकुंतला देवी मेमोरियल स्कूल के सामने गायत्री परिवार द्वारा 24वां नौकुंडीय गायत्री यज्ञ का दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ । जहां गायत्री परिवार की सुनीता द्वारा संयोजक में आज दोपहर 1:00 के करीब क्षेत्रीय पार्षद नित्या बाजपेई द्वारा झंडी दिखाकर भव्य कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ । जो सर्वप्रथम पंचमुखी हनुमान मंदिर में पहुंचकर दर्शन उपरांत क्षेत्र की प्रमुख मार्गो से मंगल गीत गाते हुए वापस पार्क में आकर समाप्त हुई । जहां स्वाती जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर वेद माता गायत्री वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत 24 वां सम्मेलन 9 कुंडीय यज्ञ का शुभारंभ किया गया । जिसमें युवा मंडल प्रज्ञा मंडल महिला मंडल के रूप में एकत्रित होकर संस्कार सहित कार्यक्रम का प्रारंभ हो गया ।जहां हरिद्वार के गायत्री परिवार की टोली द्वारा प्रवचन एवं श्याम मनोहर पाठक के द्वारा जीवन को सफल बनाने एवं कैसे प्रगति कर सकें के साथ अपनी संस्कृति की रक्षा करने व परिवार में एकता बनाए रखने पर प्रकाश डाला गया इसका अनुसरण करने पर ही गायत्री परिवार का मूल मंत्र सफल माना जाएगा कि परिवार के साथ रहकर अपने व्यवसाय , शिक्षा, जन्म , विवाह , व्यापार , आदि में समृद्धि का लाभ मिल सकेगा गायत्री परिवार के संदेश को और अधिक बल मिल सकेगा परिवार खुशहाल व समृद्धिमान बन सकेगा कार्यक्रम का संचालन प्रदीप बिश्नोई ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से जगदेव सिंह कामिनी कौशल दया राजपूत देवांशी सोनल ओजस्वी रूबी शीला यादव , सीमा दीक्षित, वर्तिका , पूनम सिंह ,नरेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*