कानपुर नगर25जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[25/01, 12:54 pm] Monu shivrajpur: *#उत्तराखंड!!*
*श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबोकर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके माता-पिता और मौसी को घाट पर ही पकड़ कर पीट दिया।*
*#हरिद्वार में #दिल्ली में फूल बेचने वाले एक व्यक्ति के ब्लड कैंसर से पीड़ित सात वर्षीय बेटे की हरकी पैड़ी पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।* परिजनों को करीब पांच मिनट तक मासूम को गंगा में डुबकी लगवाते देखकर श्रद्धालुओं ने हंगामा काटा। उसके माता-पिता, मौसी को पकड़कर हत्या का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, सोनिया विहार दिल्ली निवासी राजकुमार सैनी का सात वर्षीय बेटा रवि ब्लड कैंसर से पीड़ित था। इसका इलाज परिवार दिल्ली में ही करा रहा था। करीब चार दिन पहले उसे दिल्ली एम्स में भी ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे घर ले जाने के लिए कह दिया। किसी ने उन्हें जानकारी दी कि गंगा स्नान से बच्चा ठीक हो जाएगा। इसके बाद बुधवार दोपहर राजकुमार उसकी पत्नी शांति और साली सुधा बच्चे को टैक्सी से लेकर हरिद्वार पहुंचे। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा में स्नान कराने लगे। जहां उसकी मौत हो गई। कई मिनट तक बच्चे को अचेत अवस्था में डुबकी लगवाते हुए देखकर आसपास खड़े श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो बच्चे को बाहर निकाला गया।
*#Uttarakhand*
*#viralvideo*
[25/01, 2:14 pm] Monu shivrajpur: शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में बहुत बड़ा सड़क हादसा,टैंकर और टेम्पो की टक्कर में 12 लोगों की मौत
➡घने कोहरे के चलते टैंकर और टेम्पो में टक्कर
➡अल्लाहगंज क्षेत्र के फर्रुखाबाद मार्ग की घटना
➡सीएम योगी ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया
➡अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश
➡सीएम योगी ने घटना पर दुख व्यक्त किया
➡मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
[25/01, 3:15 pm] +91 93899 62427: *Kanpur Breaking*
*आर्य नगर चौराहे कोना चौकी* *के अंतर्गत कुछ दूरी* पर सुलभ के पास पंचर वाला लिख रहा है सट्टा खेलने वालों की लगती है भीड़ कमिश्नर के आदेश के बाद भी नहीं हो रही है कार्रवाई साइकिल पंचर वाला लिखता है सट्टा लिखने वाले के हौसले है बुलंद अब देखना यह है प्रशासन इन पर क्या कार्रवाई करता है या नहीं
*अधिकारी है मौन कार्रवाई करेगा कौन*
[25/01, 3:31 pm] Monu shivrajpur: कानपुर।
गोविंदनगर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया
गोविंदनगर की 1 फैक्ट्री से चुराया था लाखों का माल
पुलिस ने तीनों चोर और लाखों का माल किया बरामद
फैक्ट्री कर्मचारी ने अपने दो साथियों संग की थी चोरी
एडीसीपी अंकिता शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
[25/01, 3:42 pm] Monu shivrajpur: *प्रेस विज्ञप्ति*
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आज 25 जनवरी 2024 को अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार की अध्यक्षता व अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक)/प्रभारी अधिकारी स्वीप श्री सूरज यादव, कुलसचिव विश्व विद्यालय श्री अनिल कुमार यादव की उपस्थिति में छत्रपति शाहूजी महराज विश्वविद्यालय में आयोजन किया गया। इस अवसर पर – युवा मतदाता, दिव्यांग मतदाता, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओ तथा मतदाता जागरूकता में विशेष योगदान देने वाले बूथ लेबिल आफिसर, सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया तथा उपस्थित समस्त मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा के 80 वर्ष से अधिक उम्र के 05 मतदाताओं, 05 दिव्यांग मतदाताओं को शाल व बैज लगाकर सम्भानित किया गया, इसी प्रकार दिव्यांग आइकन एवं थर्ड जेंन्डर के आइकन को शाल एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 35 बी0एल0ओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एव 54 छात्र-छात्राओं केा रंगोली/मेंहदी/पोस्टर/चित्रकला/निबन्ध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 18 वर्ष से अधिक युवा मतदाताओ को मतदाता फोटो पहचान पत्र दिया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा मतदाताओ को राजनीतिक प्रक्रिया में सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। भारत कें चुनाव आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में 25 जनवरी के दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में किया गया। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखा जाता है कि 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके नये मतदाता, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में कम रूचि दिखाते हैं। इस समस्या के समाधान हेतु विशेष अभियान चलाकर नए मतदाताओं को जोडा जाता है। किन्तु मतदाता सूची में जुडने के बाद भी लोग मतदान दिवस पर मतदान करनें नहीं जाते है। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से आयोग का उन मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा आप सभी से आग्रह है कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम *Nothing Like Voting, I Vote For Sure* से साकार करने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, न्यायिक श्री सूरज कुमार यादव ने समस्त उपस्थित सम्मानित मतदाताओ एवं बुद्विजीवियों से मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने एव साथ ही साथ अपने आस-पडोंस के लोगो को अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु उत्साहित करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अन्त में 05 एलईडी वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर लोगो को ई0वी0एम0 के प्रति जागरूक करेंगी।
कार्यक्रम में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम राजेश कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट, द्वितीय, ज्वाला प्रसाद, अपर नगर मजिस्ट्रेट, तृतीय रामशंकर, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ, यादुवेन्द्र वैस, अपर नगर मजिस्ट्रेट, षष्टम, ़ऋतुप्रिया सहित समस्त संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
[25/01, 4:26 pm] Monu shivrajpur: *लखनऊ*
DG क़ानून व्यवस्था @PrashantK_IPS90 को कल मिलने वाले गैलेंट्री मेडल के बाद उनकी शानदार सेवायों का यह 17वां मेडल होगा. प्रशांत कुमार ने सन् 2017 ADG ज़ोन मेरठ रहते हुए दिल्ली स्थित कैंसर अस्पताल के सुप्रसिद्ध डाoश्रीकांत गौड़ के हुए अपहरण मामले में दिल्ली पुलिस से बेहतर समन्वय 1/2
[25/01, 4:31 pm] +91 72688 18003: 159 विधानसभा में तो अभी तक फ्लेक्स के अलावा बंबालाल दिवाकर जी का कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है।
वैसे इस लोक सभा सीट से बीजेपी के कई प्रबल दावेदार हैं
जैसे – 32 मिश्रिख लोकसभा की अपराजित सांसद एवं केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या अंजू बाला, वर्तमान सांसद अशोक रावत, हरदोई की जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पी.के वर्मा (क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र अ.मो. भाजपा, पूर्व सदस्य एससी/एसटी आयोग) सहित अन्य लोग भी खुद को बीजेपी का उम्मीदवार बता रहे हैं।
और रही बात हलचल की तो इस समय सिर्फ जय श्रीराम की और योगी जी और मोदी जी ही हैं। कहने को तो कोई कुछ भी कह सकता हैं यह लोकतांत्रिक देश है सभी को एक समान आजादी है।
और यदि कोई कहता भी है कि हमारा भी कुछ है तो उससे अनुरोध करूंगा कि यदि आपका कुछ है तो आप निर्दलीय चुनाव लड़ें ताकि लोगो को भी पता चल सके की क्षेत्र की जनता आपको कितना पसन्द करती हैं।
*कष्ट के लिए खेद है, हो सकता हैं किसी भाई को मेरी बात खराब लगे.*
[25/01, 4:33 pm] +91 78004 93209: आज भाजपा युवा मोर्चा कानपुर दक्षिण के नेतृत्व में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन रूमा के आई टी में आयोजित हूवा जिसमे कार्यक्रम सयोजक जिला उपाध्यक्ष रानू शुक्ला के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि राकेश तिवारी
[25/01, 4:40 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ।
पीड़ित परिवार ने डीसीपी तेज स्वरुप के खिलाफ खोला मोर्चा
डीसीपी पूर्वी के खिलाफ शिकायत करने लखनऊ जायेगा पीड़ित परिवार
प्लाट पर कब्ज़ा करने के लिए गोली चलाने वाले आरोपियों की मदद कर रहे हैं डीसीपी पूर्वी–पीड़ित
पीड़ित परिवार ने कहा स्वजातीय और दबंगो का रसूख होने के कारण डीसीपी कर रहे हैं मदद
डीसीपी के प्रभाव मे 25 दिन बीत जाने के बावजूद नहीं हुई मुख्य आरोपियों की गिरफ़्तारी
डीसीपी तेज स्वरुप के खिलाफ पैदल यात्रा करते हुए 26 जनवरी शुक्रवार को सुबह लखनऊ के लिए रवाना होगा पीड़ित परिवार
विधानसभा के सामने डीसीपी के खिलाफ धरने पर बैठेगा पीड़ित परिवार
पीड़ित ने कहा जबतक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक पत्नी और बच्चो के साथ विधानसभा के सामने करेंगे प्रदर्शन
बीते 3 जनवरी को चकेरी के सनिगवां मे प्लाट पर कब्जे को लेकर की गयी थी फायरिंग और मचाई गयी थी दहशत
[25/01, 5:11 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग
नाली के विवाद में पक्षों में चले लाठी – डंडे, वीडियो वायरल
बच्चों से लेकर महिलाओं ने चलाये लाठी डंडे
कालोनी में बसे अवैध लोग रेजाना मचाते है आतंक
मामला थाना जाजमऊ के वाजिदपुर कॉलोनी का है
[25/01, 5:21 pm] Monu shivrajpur: #दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट से स्वामी प्रसाद मौर्या को बड़ी राहत मिली,स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित टिप्पणी का मामला
> सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगाई
> स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगाई
> सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया
> सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा
> मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी की थी
> प्रतापगढ़ में लंबित आपराधिक केस रद्द करने की मांग की
> रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी उनकी अपनी राय-SC
> स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी राय हो सकती है-सुप्रीम कोर्ट
> इसे कैसे अपराध माना जा सकता है-सुप्रीम कोर्ट.
#Delhi @SwamiPMaurya
[25/01, 5:31 pm] Monu shivrajpur: *मीडिया अपडेट-जाजमऊ*
नाली के विवाद में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उक्त प्रकरण में दोनो पक्ष थाना जाजमऊ पर मौजूद है, FIR पंजीकरण करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
[25/01, 6:25 pm] +91 73556 08889: कानपुर ब्रेकिंग
पंप आपरेटर अपने फायदे के लिए कर रहा सरकारी बिजली का इस्तेमाल
मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा जल दोहन
पैसे लेकर पंप से भराए जा रहे पानी के टैंकर
सरकारी बिजली कनेक्शन से पैसे लेकर कराए जा रहे ई रिक्शे चार्जिंग
इसके अलावा अंडे के ठेले में भी हो रहा है सरकारी बिजली का इस्तेमाल
जल निगम के पंप आपरेटर विवेक द्वारा लगातार किया जा रहा प्रतिदिन हजारों का खेल
सरकारी धन का दुरुपयोग करने वाले पंप आपरेटर विवेक पर कब होगी कार्यवाई
कल्याणपुर के केसा चौराहे पर स्थित जल निगम के पंप का मामला
[25/01, 8:44 pm] Anuj Sonkar Knp: कानपुर ब्रेकिंग
कल्याणपुर पुलिस ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
सड़कों पर उतरे एडीसीपी आकाश पटेल
भारी पुलिस बल के साथ चलाया चेकिंग अभियान
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड चौकी अंतर्गत चलाया गया अभियान
[25/01, 9:03 pm] +91 98390 33183: चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय डा. आनंद कुमार सिंह एवं डा. सी.एल. मौर्या, अधिष्ठाता कृषि संकाय/विभागाध्यक्ष सस्य विज्ञान विभाग के दिशा-निर्देशन में 125 छात्र/छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम झांसी एवं ग्वालियर के कई कृषि शिक्षण अनुसंधान संस्थानों में दिनांक 18.01.2024 से 21.01.2024 तक सम्पन्न कराया गया। सस्य विज्ञान विभाग के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण कोर्स 100 नम्बर का होता है। उक्त शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय विश्वविद्यालय, झांसी, भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी एवं केन्द्रीय कृषि वान्यिकी अनुसंधान संस्थान, झांसी में कृषि में हो रहे अनुसंधानो एवं कृषकों की आमदनी दुगनी करने के साथ कम पानी में फसलो को कैसे उगाया जाए, वनों के क्षेत्रों को बढाने हेतु मृदा अनुसार किन-किन पौधो का रोपण किया जाय, पथरीली भूमि में कौन से पेड उगाये जा सकते है आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय डा. अशोक कुमार सिंह ने सभी छात्र/छात्राओं को संबोधित करने के साथ उनके भविष्य में आगे बढने के लिए वो क्या प्रयास करे के बारे बताया। केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय को कम समय में विकसित करने के बारे में जानकारी प्रदान की।
शंकर बाजरा नेपियर में टपक सिंचाई द्वारा अर्द्धशुष्क क्षेत्र में पोषक एवं जलप्रबंधन कैसे करे के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
गैर परंपरागत फसले जैसे नागफनी, चुकंदर, चारा-गन्ना आदि फसलों को कैसे उगाया जाय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
ग्वालियर के कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि महाविद्यालय के विभागों को भी देखा। इसके उपरांत राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर में भी भ्रमण किया साथ ही विश्वविद्यालय में हो रही नई कृषि तकनीकों एवं अनुसंधान के बारे में विस्तृत जानकारी छात्र/छात्राओं ने प्राप्त की।
इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के प्रभारी डा. एस.एन. सुनील पाण्डेय मौसम वैज्ञानिक द्वारा संपन्न हुआ साथ में गेस्ट फैक्लटी डा. संजना पाठक एवं डा. बलवीर सिंह द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
[25/01, 9:22 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ।
श्याम नगर चौराहा पर एक इण्डिगो कार में लगी अचानक आग
जब तेजी से धुंआ उठा तो आस पास के लोगों ने किया बुझाने का प्रयास
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आग पर पाया काबू
चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला
[25/01, 9:36 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग
संदिग्ध परिस्तिथियों में चपरासी की मौत से मचा हड़कंप
विद्यालय कैंटीन में चपरासी का मिला अधजला शव
विद्यालय के चौकीदार ने परिजनों व पुलिस को दी घटना की सूचना
कमरे से धुआं निकलता देख चौकीदार को हुई घटना की जानकारी
मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाते हुए मामले की जांच में जुटी
आक्रोशित परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए शव रख काटा हंगामा
पुलिस ने अक्रोशित परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वाशन देते हुए मृतक के शव को भेजा पीएम के लिए
परिवार में मचा कोहराम
परिजनों के अनुसार तीन दिनों ने बुजुर्ग नही लौटा था घर
घाटमपुर कोतवाली के मुगल रोड स्थित जनता महाविद्यालय का मामला

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*