September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर25अप्रैल22**पत्रकार चन्दन जयसवाल काण्ड

कानपुर नगर25अप्रैल22**पत्रकार चन्दन जयसवाल काण्ड

कानपुर नगर25अप्रैल22**पत्रकार चन्दन जयसवाल काण्ड

जर्नलिस्ट क्लब की मुहिम लाई रंग चौकी इंचार्ज प्रदुम सिंह सिपाही दरवेश सिंह सस्पेंड, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार आशीष कुमार, कृष्ण कांत, हेड कांस्टेबल पंकज विहान लाइन हाजिर, गौरतलब है कि जर्नलिस्ट क्लब निरन्तर उक्त घटना को लेकर है आन्दोलित कल डीजीपी को प्रकरण की जानकारी देकर कार्यवाही की थी माँग, जिसपर डीजीपी ने दिए थे आईजी को जाँच कर कार्यवाही के निर्देश, आज जर्नलिस्ट क्लब और अन्य पत्रकार संगठनों ने लामबंद होकर आईजी कार्यालय में भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए सौपा है ज्ञापन, यही नही पत्रकार कांड को प्रमुखता से जर्नलिस्ट क्लब द्वारा उठाने के बाद पूरे देश मे कानपुर आउटर पुलिस की हो रही आलोचना, देश प्रदेश के पत्रकारों में है भारी आक्रोश, जर्नलिस्ट क्लब का ऐलान किया था कि अगर पत्रकार कांड में दोषी पुलिस कर्मियों जल्द कार्यवाही नही हुई तो लखनऊ में सीएम आवास के बाहर करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन।*
*अभय त्रिपाठी (महामंत्री)*
*कानपुर जर्नलिस्ट क्लब*

Taza Khabar