कानपुर नगर24अक्टूबर*दरिंदे पति ने पत्नी को जमकर पीटा,पत्नी ने वीडियो जारी कर सुनाई आप बीती।*
कानपुर-नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली डॉक्टर पारुल सिंह ने आज सुबह एक दो मिनट का वीडियो जारी कर अपने पति डॉ सिद्धार्थ सिंह पर आरोप लगाया कि डॉ सिद्धार्थ और उनके परिवार वालो ने मिलकर उन्हें बहोत पीटा और घर से बाहर निकाल दिया पारुल के मुताबिक मायके से आया फोन न उठने पर परिजनों को अंदेशा हुआ कि पारुल के साथ कही कोई अप्रिय घटना घटित न हो जिस वजह से 112 डायल कर खतरे का अंदेशा जताते हुए पुलिस को उसके ससुराल भेजा जहाँ पारुल के साथ हाथापाई कर उसके ससुराल जन मोबाइल हथियाने की कोशिश कर रहे थे। पारुल के पिता ने बताया कि पारुल और सिद्धार्थ दोनो ही कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर है दोनों की शादी हुए 17 साल बीत चुके है दोनो के एक 15 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है लेकिन डॉ सिद्धार्थ अक्सर पारुल को बेवजह पीटते है और आज सुबह भी उन्होंने पारुल के साथ मारपीट की।
More Stories
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।
कानपुर नगर22दिसम्बर24*एन.ए. रमैय्या, स्टेडियम में बच्चों के लिये एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
मथुरा22दिसम्बर2024*हत्या के प्रयास में दो अभियुक्तगण को मय घटना मे प्रयुक्त फरसा के साथ किया गिरफ्तार।*