August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर23सितम्बर23*थाना सचेण्डी मीडिया अपडेट*

कानपुर नगर23सितम्बर23*थाना सचेण्डी मीडिया अपडेट*

कानपुर नगर23सितम्बर23*थाना सचेण्डी मीडिया अपडेट

आज दिनांक 23.09.2023 को श्रीमती संगीता पत्नी विवेक सिंह द्वारा सूचना दी गई की उनके पति विवेक सिंह उम्र करीब 42 वर्ष जो की *पेट में दर्द की शिकायत पर दवा लेकर जैसे घर पर आए थे अचानक गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई* इसके संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि विवेक सिंह उर्फ छोटे स्वर्गीय दृगपाल सिंह उर्फ पप्पू सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सुरार थाना सचेंड़ी कानपुर नगर के पेट में अचानक सुबह दर्द होने के कारण दवा लेने के लिए भूल गए, गांव में डॉक्टर रामअवतार कमल के यहां दवा लेने गया था तो डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाने के उपरांत विवेक सिंह थोड़ी देर बाद वहीं गिर गए जहां उनकी मृत्यु हो गई तत्पश्चात परिजन विवेक को लेकर आ गए तथा पुलिस वालों को सूचना दी *मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई गई तथा शव को वास्ते पोस्टमार्टम पंचायत नामा भर आवश्यक कार्रवाई हेतु मोर्चरी भेजा गया* तथा मृतक विवेक जो की दैनिक मजदूरी व खेती-बाड़ी का काम करता है जिनकी चार बेटियां व दो पुत्र है । मौके पर शांति है लॉ & आर्डर की कोई समस्या नही है।

Taza Khabar