कानपुर नगर23जनवरी2023*फुटकर दवाई विक्रेता के 22 ग्रुपों ने इस पतंगबाजी के समारोह में अपना संपूर्ण योगदान दिया।
कानपुर के फुटकर दवाई विक्रेता के 22 ग्रुपों ने इस पतंगबाजी के समारोह में अपना संपूर्ण योगदान दिया और पूरे हरसौल्लास के साथ पतंगबाजी का आनंद लिया। आयुक्त डॉक्टर राज शेखर से ये वादा किया है की ये योगदान बराबर हर वर्ष यूहीं चलता रहेगा जिसमे की खासकर ग्रुप के प्रेसिडेंट संजय मल्होत्रा और संघटन मंत्री राकेश गुप्ता ने आयोजन की खूब प्रशंसा की और कानपुर प्रशासन को धन्यवाद दिया।।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल