January 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर22.05.2024*पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) बगिया क्रॉसिंग से कल्यानपुर क्रॉसिंग होते हुए पनकी रोड तक पैदल गस्त किया गया,

कानपुर नगर22.05.2024*पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) बगिया क्रॉसिंग से कल्यानपुर क्रॉसिंग होते हुए पनकी रोड तक पैदल गस्त किया गया,

कानपुर नगर22.05.2024*पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) बगिया क्रॉसिंग से कल्यानपुर क्रॉसिंग होते हुए पनकी रोड तक पैदल गस्त किया गया,

आज दिनाँक 22.05.2024 को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) महोदय श्री विजय ढुल द्वारा थाना कल्यानपुर क्षेत्रान्तर्गत बगिया क्रॉसिंग से कल्यानपुर क्रॉसिंग होते हुए पनकी रोड तक पैदल गस्त किया गया, गस्त के दौरान वेंडरों को सड़क से हटकर दुकान लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क किनारे खड़े ठेले व दुकानों के विरुद्ध धारा 34 पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही की गयी।

इसके अतरिक्त महोदय द्वारा सड़क किनारे अवैध तरीके से पार्क किये वाहनों के विरुद्ध चालान व सीजर की कार्यवाही करते हुए सर्व सम्बन्धित को सड़को को अतिक्रमण मुक्त रखनें हेतु निर्देशित किया गया।

चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही-

> बिना नम्बर प्लेट की 3 मोटरसाइकिलों को सीज किया गया।

> सड़क किनारे मार्ग को अवरुद्ध कर गलत तरीके से पार्क किये गये 30 वाहनों के चालान किए गये।

> 35 व्यक्तियों के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई।

> कल्यानपुर कार्यवाहक थाना प्रभारी श्री वीरपाल सिंह, चौकी प्रभारी इन्द्रा नगर श्री विजय प्रकाश सिंह व चौकी प्रभारी पनकी रोड श्री अवनीश पटेल को महोदय द्वारा उनकी व्यक्तिगत पत्रावली में चेतावनी देते हुए भविष्य में सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु निर्देशित किया गया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.