कानपुर नगर22फरवरी25*नून नदी का होगा जीर्णोद्धार, डीएम व विधायक ने किया भूमि पूजन
*_मोनू कुशवाहा_*
कानपुर बिल्हौर शिवराजपुर क्षेत्र से गुजरी नून नदी को पुनर्जीवित करने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने भूमि पूजन किया.जिसमें 100 से अधिक मनरेगा के मजदूरों को रोजगार मिलकर नदी का जीर्णोद्धार किया जाएगा.
बिल्हौर के तहसील क्षेत्र में शिवराजपुर क्षेत्र से गुजरी नून नदी के जीणोद्धार के लिए काफी समय से मांग उठ रही थी. इस नदी में केवल बरसात में ही पानी दिखाई पड़ता है. नदी की ज्यादातर भूमि पर लोगों ने कब्जा कर रखा है. क्षेत्र कन्हैया झील से रामपुर नरुआ गांव की सरहद तक लगभग 1.8 किलो नदी के भाग को कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ मनरेगा तहत उसकी खोदाई कराकर नदी को पुनर्जीवित किया जाएगा. जिस नदी में पानी का आवागमन सुचार रूप से शुरू हो सके. शनिवार को इसके लिए डीएम और विधायक में भूमि पूजन और श्रमदान किया. इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर कन्हैया झील को पर्यटन के रूप में विकसित करने पर भी चर्चा हुई. जिसपर जिलाधिकारी ने प्रस्तावना कर शासन को भेजने की बात कही. इस दौरान सीडीओ दीक्षा जैन, एसडीएम रश्मि लांबा शिवराजपुर ब्लॉक प्रमुख शुभम बाजपेई,सहित कई अधिकारी व कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*