May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर22दिसम्बर23*सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई

कानपुर नगर22दिसम्बर23*सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई

कानपुर नगर22दिसम्बर23*सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई

 

जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों के सापेक्ष कृत कार्यवाहियों की समीक्षा एवं राज्य स्तरीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) की एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर परिचर्चा हुई।
जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:-
• रामादेवी से आई0आई0टी0 कानपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग में सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य कराए जाने के उपरांत भी कतिपय स्थानों पर विद्युत पोलो को स्थानांतरित किए जाने एवं प्रचार बोर्ड को हटवाए जाने हेतु अधिशासी अभियंता, रा0मा0 खंड, लो0नि0वि0 एवं अपर नगर आयुक्त, नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
• कानपुर-हमीरपुर-सागर राज्यमार्ग में नौबस्ता से सजेती के मध्य कई जगह ब्लैक स्पॉट होने एवं इस मार्ग में अत्यधिक दुर्घटनाएं होने के कारण परियोजना निदेशक, एन.एच.ए.आई. को निर्देशित किया गया कि इस राज्यमार्ग में रम्बल स्ट्रिप, सुरक्षा संबधित साइन बोर्ड, सोलर ब्लिंकर, डेलीनेटर्स, हैजड्र्स, जेब्रा क्रासिंग आदि का कार्य कराया जाए।
• कानपुर-हमीरपुर-सागर राज्यमार्ग में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने के कारण परियोजना निदेशक, एन.एच.ए.आई. को निर्देशित किया गया कि आगामी बैठक में उनके द्वारा कराए गए कार्यों का पूरा विवरण सहित प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा।
• कुष्मांडा मंदिर, घाटमपुर के आस-पास रोड चौड़ीकरण एवं वाहनों को पार्क होने से लगने वाले जाम से निदान हेतु परियोजना निदेशक, एन.एच.ए.आई. एवं अपर पुलिस उपायुक्त यातायात को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
• कानपुर-हमीरपुर-सागर राज्यमार्ग में आपातकालीन नं0 के प्रदर्शन हेतु लगवाए साइनबोर्ड, येलो लाइन एवं अन्य साइनबोर्ड को अधिशासी अभियंता, प्रा0खं0, लोक निर्माण विभाग सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधी अपेक्षित कार्य न कराए जाने के कारण परियोजना निदेशक, एन.एच.ए.आई. को चेतावनी देते हुए इन कार्यों में वित्तीय वर्ष में किए गए व्यय के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
• मंधना से गंगा बैराज मार्ग में ओवर स्पीडिंग एवं ड्रिंक एंड ड्राइव होने के कारण पुलिस उपायुक्त, यातायात को निर्देश दिए गए कि इसे रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु दैनिक आधार पर ड्राइव चलाई जाए।
• टाटमील से अफीम कोठी मार्ग में मेन होल एवं सड़क के लेवल में अंतर के संबंध में अधिशासी अभियंता, जलकल एवं अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि मेन होल को सड़क के लेवल पर करने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराया जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में जलकल के समस्त प्रकार के मरम्मत कार्य के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि मैनहोल एवं सड़क कार्य के उपरांत एक ही लेवल पर रिस्टोर हो।
• कानपुर सागर मार्ग में संयुक्त निरीक्षण समिति द्वारा प्रदत्त सुझावों के अनुरूप सकारात्मक कार्य सुनिश्चित करते हुए अनुपालन आख्या देने हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं उनके कन्सेशनेयर को निर्देशित किया गया।

बैठक में पुलिस उपायुक्त, यातायात श्री सलमानताज पाटिल, अपर पुलिस उपायुक्त सुश्री अंकिता शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त समेत अन्य अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.