August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर22दिसम्बर23*चौबेपुर के रहने वाला जवान राजौरी में हुआ शहीद*

कानपुर नगर22दिसम्बर23*चौबेपुर के रहने वाला जवान राजौरी में हुआ शहीद*

कानपुर नगर22दिसम्बर23*चौबेपुर के रहने वाला जवान राजौरी में हुआ शहीद।

 

कानपुर नगर से रेशमा बेगम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।

 

कानपुर नगर के शहर के चौबेपुर इलाके के भाऊपुर के रहने वाले 29 वर्षीय करन कुमार यादव ने 2013 में आर्मी में बतौर चालक पद पर जॉइन किया था।
मौजूदा समय मे जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात थे, कल आतंकियों से हुई मुठभेड़ में करन कुमार के शहीद होने की देर रात्रि परिवार को खबर लगी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मायूसी का माहौल छा गया।
मौजूदा समय मे गाँव मे मातम सा पसर गया है और परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है।करन कुमार के दो छोटे बच्चे हैं बिटिया आर्या -6 वर्षीय और बेटा आयुष -1 वर्ष है।

बाइट:- बालक राम यादव (शहीद करन यादव के पिता)