April 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर21मार्च25*“चीनी और संबद्ध उद्योग में सुरक्षा प्रोटोकॉल” पर संगोष्ठी का आयोजन।

कानपुर नगर21मार्च25*“चीनी और संबद्ध उद्योग में सुरक्षा प्रोटोकॉल” पर संगोष्ठी का आयोजन।

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर।

कानपुर नगर21मार्च25*“चीनी और संबद्ध उद्योग में सुरक्षा प्रोटोकॉल” पर संगोष्ठी का आयोजन।

कानपुर नगर से नूर आलम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

कानपुर नगर*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के शर्करा सौध में दिनांक-21 मार्च, 2025 को “चीनी और संबद्ध उद्योग में सुरक्षा प्रोटोकॉल” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (सेमीनार) का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में चीनी और संबद्ध उद्योगों से पधारे 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। संगोष्ठी का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा ने मुख्य अतिथि, डॉ मयंक द्विवेदी, उत्कृष्ट वैज्ञानिक और निदेशक, डीएमएसआरडीई, कानपुर का स्वागत करते हुए सेमीनार में पधारे प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का परिचय दिया। तदनंतर प्रो.परोहा ने विशेष रूप से भारी मशीनरी के उच्च तापमान संचालन से लेकर दहनशील पदार्थों तक के कई खतरों से बचने के लिए सुरक्षा उपायों के महत्व पर जानकारी दी। मुख्य अतिथि, डॉ. मयंक द्विवेदी ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये मानव संसाधन की सुरक्षा के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। श्री एस दत्ता चौधरी, उप निदेशक (सुरक्षा), क्षेत्रीय श्रम संस्थान, कानपुर ने चीनी उद्योग में व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य के बारे में जोर दिया, जिसमें उन्होंने फैक्ट्री अधिनियम 1948 से संबंधित विषयों, खतरों की पहचान, जोखिम मैट्रिक्स और सुरक्षा के क्षेत्र में एआई के एक गेम चेंजर हो सकने से संबंधित विषयों को समाहित किया। श्री दत्ता ने श्री विजय द्विवेदी, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, आरएलआई के साथ प्रतिनिधियों के समक्ष सीपीआर के बारे में डेमो दिया।
श्री संजय चौहान, सहायक आचार्य शर्करा अभियांत्रिकी ने “चीनी उद्योगों के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों” पर अपना व्याख्यान दिया, जिसमें उपकरण सुरक्षा से लेकर ब्वायलर सुरक्षा और शुगर ड्स्ट एक्सप्लोजन के लिए किये जाने वाले निवारक उपायों जैसे विषयों को शामिल किया। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के कॉर्पोरेट प्रमुख (सुरक्षा), श्री विनोद कुमार सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों को “खतरे की पहचान और जोखिम आकलन” के बारे में बताया। उन्होंने जोखिम क्षेत्र और संयंत्र में उपयोग की जाने वाली खतरनाक सामग्री के प्रभाव और इसके लिए बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी दी। श्री सिंह ने पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन से प्रमाणीकरण के बारे में भी जानकारी दी। श्री रामकांत लक्ष्मीनारायण शर्मा ने कार्यस्थल पर शारीरिक सुरक्षा विषय पर व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने कार्यस्थल पर मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रबंधन के लिए एक दिशा-निर्देशक मानक स्वरूप और मनोसामाजिक जोखिमों पर ध्यान केंद्रित कर कल्याण को बढ़ावा देने वाले अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) द्वारा विकसित आईएसओ 45003 पर प्रकाश डाला।
श्री सौरभ कुमार दीक्षित, महाप्रबंधक कार्पोरेट, ई.एच.एस., बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड ने “प्रक्रिया सुरक्षा प्रबंधन और अधिनियमों” के बारे में चर्चा की । कार्यक्रम के सह-संयोजक, श्री ब्रजेश सिंह ने सेमीनार में भाग लेने के लिये देश के विभिन्न प्रांतों से पधारे प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
(अखिलेश कुमार पांडेय)
मीडिया प्रभारी

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.