May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर20अप्रैल24*पनकी पुलिस के दरोगा ने गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढ लौटाया मोबाइल पाकर खिल उठा चेहरा*

कानपुर नगर20अप्रैल24*पनकी पुलिस के दरोगा ने गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढ लौटाया मोबाइल पाकर खिल उठा चेहरा*

कानपुर नगर20अप्रैल24*पनकी पुलिस के दरोगा ने गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढ लौटाया मोबाइल पाकर खिल उठा चेहरा*

रतनपुर चौकी में तैनात उप निरीक्षक अमित कुमार सहाय ने खोए हुए मोबाइल को सर्विलांस के माध्यम से दूढ़ निकाल कर मोबाइल धारक को सौपा मोबाइल पाकर खुश हुए मोबाइल धारक ने धन्यवाद पनकी पुलिस कहा ।
*कानपुर:* जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कॉन्टैक्ट्स, फोटो जैसी खास चीजे हो ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे । तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता खुशियों से भरा ऐसा ही नजारा पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर चौकी मे देखने को मिला। विगत दिनों मकान नंबर 78 गंगागंज भाग 3 निवासी सक्षम मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा का मोबाइल वीवो Y21 खो गया था जिसकी शिकायत रतनपुर चौकी में की थी। तो इस संबंध में उप निरीक्षक अमित कुमार सहाय ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल को सर्विलांस की मदद से खोज निकाला । मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से फोन रतनपुर क्षेत्र में ही एक्टिव दिखा जिस पर अमित कुमार सहाय ने फौरन लोकेशन क्षेत्र में पहुंचकर एक व्यक्ति से मोबाइल बरामद किया । पूछताछ में उस व्यक्ति ने बताया की फोन उसे पड़ा मिला था फोन लॉक होने की वजह से उसके मालिक तक फोन नहीं पहुंच पाया । मोबाइल स्वामी को सूचना देकर चौकी में मोबाइल को सौंपा गया खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर सक्षम मिश्रा का चेहरा खिल उठा और धन्यवाद पनकी पुलिस कहा थाना पनकी में तैनात उप निरीक्षक अमित कुमार सहाय की कार्यशाली की प्रशंसा की जा रही है । साथ ही उनके द्वारा पूर्व में किए गए मुकदमों की विवेचना में भी इसी प्रकार से तत्परता दिखाते हुए उनका निस्तारण करने में सराहनीय कार्य कर चुके हैं। इसके बारे में उच्च अधिकारियों द्वारा उन्हें धन्यवाद दिया गया है।

About The Author

Taza Khabar