कानपुर नगर2नवम्बर25*लिव इन पार्टनर भारती गौतम की उसी के पार्टनर रोहित उर्फ़ वाहिद ने घर मे ही हत्या कर दी
कानपुर नगर*UP के कानपुर मे लिव इन पार्टनर भारती गौतम की उसी के पार्टनर रोहित उर्फ़ वाहिद ने घर मे ही हत्या कर दी। आरोपी फरार है। लाश से बदबू निकली तो पड़ोसी ने पुलिस बुला ली।
भारती व रोहित आपसी सहमति से लिव इन मे थे.. हत्या का कारण ज्ञात नहीं हो पाया। भारती के शव को उसके मौसेरे भाई सोनू द्वारा कब्रिस्तान मे दफ़न किया गया है। रोहित के घर से उसके फोटो वाला एक आधार कार्ड मिला है.. जिसके आधार पर उसे वाहिद भी माना जा रहा है।

More Stories
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …
नई दिल्ली 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मथुरा 19 जनवरी 26*थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार ।*…..