कानपुर से रेशमा बेगम की खास खबर यूपीआजतक।
कानपुर नगर19सितम्बर23*कानपुर के अंदर दबंग का हौसला बुलंद।
5000 की हर महीने रंगदारी मांगी विरोध करने पर कुछ अज्ञात साथियों के साथ मिलकर के दुकान में लूट की के ऐसा ही मामला एक चौबेपुर का आया सामने प्रार्थी अनीस अहमद पुत्र असलम अहमद निवासी शांति नगर चौबेपुर कानपुर नगर फर्नीचर बनाने वह बेचने का काम करते थे उसे दुकान से अपने परिवार का पालन पोषण करते थे प्रार्थी की दुकान में दबंग भूमिया राम जी पांडे वह उसका भाई राहुल पांडे अन्य 10 बाहर अपराधिक साथियों के साथ आकर कहां की यदि दुकान चलाना है तो 5000 महीने हमको खर्चा देना पड़ेगा जिसका प्रार्थी ने विरोध किया तो राम जी पांडे ने कहा कि चौबेपुर में जितना पीडी एवं ग्राम समाज की जमीन है वह सब मेरी है क्योंकि मेरे सभी रिश्तेदार भाजपा पार्टी में है इसलिए मैं जो चाहूंगा वही चौबेपुर थाना पुलिस कार्रवाई करेगी जिससे भयभीत होकर प्रार्थी ने पहले पुलिस थाना चौबेपुर में संपर्क किया लेकिन पुलिस विभाग द्वारा अपराधियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई न किए जाने के कारण प्रार्थी न्यायालय में एक बात दाखिल किया जिसका मुकदमा नंबर 436 सन 2023 विचार दिन है जिसमें अभी निर्णय आना शेष है कल दिनांक 17 तारीख नवा महीना सन 2023 की रात में राज जी पांडे और राहुल पांडे एवं 15 20 अपराधिक लोग राजनीतिक एवं क्षेत्रीय प्रशासन से मिली भगत कर प्राची की गैर मौजूदगी मैंदुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा लगभग 5 लख रुपए का फर्नीचर एवं फर्नीचर बनाने के औजार एवं मशीन तथा गोलक में रखे ₹10000 नगद भी लूट ले गए आप प्रार्थी को पास के दुकान ने सूचना दी तो प्रति तुरंत घर से भाग कर दुकान पहुंच जा जहां पर प्रार्थी का दुकान खुली थी जिसमें रखा सारा फर्नीचर एवं फर्नीचर बनाने के औजार एवं मशीन व गोलक आदि सभी चीज गए थे दुकान के पास रामजी पांडे व उसका भाई तथा 10 15 आपराधिक लोगों के साथ खड़ा था तथा प्रार्थी का लगा बिजली का मीटर अपराधी लोगों के साथ खड़ा था तथा प्रार्थी का लगा बिजली का मीटर केबल से तोड़कर वह उखाड़ कर रोड की तरफ जमीन में पड़ा था प्रार्थी अपनी दुकान की यह हालत देखकर सदमे में आ गया कि मेरा तो सभी कुछ लुट गया अब मैं अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करूंगा प्रार्थी ने 112 पर सूचना दी 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंच करके पूरी घटना की जानकारी ली और मुझे थाना जाने की सलाह दी थाना में सूचना देकर बताया पूरी बात मैं थाने गया तो 151 का मुकदमा मेरे ऊपर उल्टा ही लगा दिया और मेरा चालान कर दिया मैं पीड़ित अनीस अहमद अपनी जमानत कराने के बाद 19 तारीख को कमिश्नर ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया जिसमें आश्वासन मिला हुआ है मान्य मुख्यमंत्री जी से ग्वार लग रहा हूं मुझे जान से मारने की धमकी दी जा मैं अपने परिवार के साथ छुपता फिर रहा हूं रही है मुझे न्याय दिलाया जाए महान दया होगी 19/9/2023
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ प्रतिमा अनावरण समारोह*
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,