कानपुर नगर19मार्च*तरावीह नमाज अदा हुई एक दूसरे को माल्यार्पण किया
कानपुर बिल्हौर (शिवराजपुर) कस्बे में तरावीह मुकवल मिलन समारोह हुआ जिसमे नमाजियों ने एक दूसरे को माल्यार्पण कर स्वागत किया है रविवार को मौलाना मुस्ताक अहमद मुशारादीस के सरपरस्ती व हाफिज सद्दाम निजामी ने कुरान पढ़कर अमन दुआ की चैन मांगी थी।उन्होंने बताया की रमजान शरीफ चांद दिखने तक नवाज की जाती है तरावीह ईशा की नमाज बाद बीस रकात नमाजें पढ़ी जाती है हर दो रकात बाद सलाम फेरा में दस सलाम बीस रकात पढ़कर ही चार रकात के उपरांत दुआ मांगी जाती है वही नामंजियो ने हाफिज को फूल माला पहनाकर स्वागत किया था
नमाज पढ़ने आए नमाजियों ने देश और समाज की सलामती भाईचारे रोजी रोजगार के लिए अमन चैन की दुआ मांगी थी। ईशा की नमाज के तहत 37 रकात नमाज वाले नमाजियों ने तरावीह पढ़ने में एक घंटे से अधिक का समय लगता है
मो0 हाफिज सद्दाम निमाजी ( नेवादा टोल मैनेजर अंसारी) सैनवाज मंसूरी छोटू मंसूरी तौसीफ फारूकी नदीम निक्की सकील आदि के साथ सैकड़ों नमाजी मौजूद रहे
More Stories
अयोध्या17अक्टूबर25*रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हृदय व रक्त वाहिकाओं से संबंधित बचाव का दिया गया प्रशिक्षण
अयोध्या17अक्टूबर25*एडीजी जोन लखनऊ सुजीत पांडेय आज दीपोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लेने अयोध्या पहुंचे।
बाँदा17अक्टूबर25*मिशन शक्ति अभियान व साइबर क्राइम के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई जानकारी।