कानपुर नगर19जनवरी2023*अपने कारखाने के वार्षिक रिटर्न (फार्म नं0-21) को ऑनलाइन विभागीय पोर्टल www.uplabouracts.in पर भेजें।
सहायक निदेशक कारखाना, उ०प्र०, कानपुर क्षेत्र, कानपुर श्री राम बहादुर ने जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झाँसी, ललितपुर, चित्रकूट व बांदा में स्थित कारखाना अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत समस्त कारखानों के दखलकार/प्रबन्धकों को सूचित किया है कि कारखाना अधिनियम-1948 व सहपठित उ०प्र० कारखाना नियमावली-1950 के अनुसार वार्षिक रिटर्न फार्म नं0-21 दिनांक 15 जनवरी तक प्रेषित किये जाने का प्राविधान है।
अतः जिन कारखानेदार द्वारा वर्ष-2022 का वार्षिक रिटर्न अभी तक प्रेषित नहीं किया गया है। वह अपने कारखाने के वार्षिक रिटर्न (फार्म नं0-21) को ऑनलाइन विभागीय पोर्टल www.uplabouracts.in अथवा कार्यालय की ई-मेल आई0डी0-adf_knp@rediffmail.com पर प्रेषित करने का कष्ट करें।
———————-

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।