कानपुर नगर18जुलाई25*शिवराजपुर विद्युत उपखंड मेगा कैंप में ढाई लाख की बकाया धनराशि जमा हुई
शिवराजपुर विद्युत उपखंड में शुक्रवार को मेगा कैंप लगाया गया जिसमें 89 शिकायतें पहुंची 36 का तत्काल विद्युत अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया।,
लखनऊ से मेगा कैंप में पहुंचे अधिशासी अभियंता नोडल अधिकारी योगेश त्रिपाठी ने बताया की यह मेगा कैंप बिजली उपभोक्ताओं की समस्या निस्तारण के लिए लगाया गया है मेगा कैंप में 89 शिकायतें पहुंची थी। 36 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर 16 खराब बिजली मीटर चेंज किए गए। एसडीओ सुनील कुमार केटल व जेई विमलेश दुबे बे बताया कि कैंप में ढाई लाख रुपए से अधिक बकाया बिजली बिल को उपभोक्ताओं द्वारा जमा किया गया है।,कैंप के दौरान अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार एसडीओ मीटर रमेश चंद्र कटियार जेई मीटर वर्षा सिंह बिलिंग लिपिक अनुराग यादव सुनील कुमार शकील व आदर्श मौजूद रहे
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें