कानपुर नगर18अगस्त24*सी.आई.एस.एफ के जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व दी बधाई*
कानपुर नगर से महेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक
660 मेगावाट निर्माणाधीन पनकी पावर हाउस इकाई के सी.आई.एस.एफ गेट पर रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया l इस कार्यक्रम में सी.आई.एस.एफ इकाई पी.टी.पी.एस पनकी के इकाई प्रभारी श्री प्रशांत द्विवेदी उप कमांडेंट की उपस्थिति में एलेन हाउस स्कूल पनकी के छोटे छोटे बच्चों ने भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाले त्योहार रक्षाबंधन पर्व को मनाने के लिए सीआईएसएफ के जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी एवम जवानों ने भी रक्षा सूत्र बंधवाकर उन्हें सुरक्षा का वचन दिया l उप कमांडेंट महोदय ने उपस्थिति सभी को रक्षाबंधन के महत्व के बारे में बताया एवम सभी को शुभकामनाएं दी l बच्चों को जलपान के पश्चात उपहार स्वरूप चॉकलेट दिया गया l साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षकओ के द्वारा उक्त कार्यक्रम कराए जाने की सराहना की गई
More Stories
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी
बिजनौर3सितम्बर25* नायब तहसीलदार राजकुमार ने सरकारी आवास में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में मारी गोली।
कानपुर नगर3सितम्बर24*आकर्षक पैकेज पाकर खुशी से झूम उठे राष्ट्रीय शर्करा संस्थान,कानपुर के बच्चे