January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर16दिसम्बर23*व्यापारियों ने शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देते हुए मनाया विजय दिवस*

कानपुर नगर16दिसम्बर23*व्यापारियों ने शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देते हुए मनाया विजय दिवस*

कानपुर नगर16दिसम्बर23*व्यापारियों ने शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देते हुए मनाया विजय दिवस*

आज विजय दिवस 16 दिसंबर को भव्य तरीके से शहीद स्मारक पर सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले मनाया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर संगठन के प्रदेश संरक्षक मेजर आशीष चतुर्वेदी, प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल, प्रदेश अध्यक्ष महिला ज्योति सिंह अग्रवाल, प्रदेश मंत्री नूरैन आलम , गणेशगंज के कोषाध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिंह, शारदा नगर के अध्यक्ष नुरुल हुदा, बंगला बाजार अध्यक्ष नीलम रावत, शारदा नगर से दीपक मिश्रा, रवि वर्मा , आलमबाग आशियाना से मो जमाल और विनय, टूरियागंज से फैसल व शाकरीन कुरैशी, हुसैनाबाद के प्रभारी जमील किराना व मो तारिक, सहादतगंज से इब्ने हसन , इमरान हुसैन उर्फ शानू , नगर कमेटी के हस्सान के साथ तमाम व्यापारी शामिल हुए और मोमबत्ती जलाकर और देशप्रेम के तराने गाकर विजय दिवस मनाया ।

विजय दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल ने जीत में शहीद शहीदों को याद करते हुए मोमबत्ती जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करी और कहा की विजय दिवस को सभी भारतीयों को हर्ष के साथ मनाना चाहिए, मेजर आशीष ने शहीद स्मारक को सलामी देकर और मोमबत्ती जलाकर शहीदों को याद किया और विजय दिवस पर खुशी जताई और कहा की आज के दिन शहीद स्मारक पर प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यक्रम न होना और यह तक के कोई रोशनी न होना इस बात को दर्शाता है कि इस ऐतिहासिक दिन को नजरंदाज किया गया ये सोचने का विषय है। इस कार्यक्रम की संयोजिका ज्योति सिंह अग्रवाल ने कहा की देश के नाम पर आयोजित इस कार्यक्रम में अगले साल और भव्य तरीके से मानने के लिए आग्रह किया और इस शेर के साथ अपनी बात खतम की के देश के नाम पे जो खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है, और जो देश के काम न आया वो बेकार जवानी है ।।

Taza Khabar