कानपुर नगर16जुलाई25*आज कलेक्ट्रेट, कानपुर नगर स्थित निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया गया
कानपुर नगर*आज कलेक्ट्रेट, कानपुर नगर स्थित निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री सर्वेश वर्मा परियोजना प्रबन्धक सी0एण्डडी0एस0 जल निगम, श्री विनय द्विवेदी तहसीलदार सदर कानपुर नगर, श्री विकास गिरी अवर अभियन्ता जल निगम एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
निरीक्षण की टिप्पणी, महत्वपूर्ण बिन्दु एवं दिशा निर्देश निम्न हैं:-
1. निरीक्षण के समय पार्किंग स्थल की तीसरी मंजिल के पिछले भाग का लिंटर हेतु शटरिंग लगायी जा रही है। मौके पर छतों से पानी टपकता हुआ पाया गया।
2. बेसमेंट में मैकैनिकल पार्किंग बनाई जा रही है, जो वर्तमान परिस्थितियों में यातायात दबाव के चलते उपयोगी साबित नहीं होगी तथा इसके रख-रखाव में भी समस्या उत्पन्न होगी। उक्त के दृष्टिगत बेसमेंट में मैकैनिकल पार्किंग के स्थान पर सामान्य पार्किंग का प्राविधान करने के निर्देश दिये गए।
3. निरीक्षण के दौरान पार्किंग के अवशेष निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए, ताकि आम-जनमान को इसका लाभ जल्द मिल सकें ।
4. रुफ टॉप पर जाने के लिए रैम्प का निर्माण कराया जा रहा है, निर्देशित किया गया कि रुफ टॉप जाने के लिए रैम्प का निर्माण न किया जाए।
5. पार्किंग स्थल को सेल्फ सस्टेनेबल बनाने के दृष्टिगत इसकी उपयोगिता एवं बेहतर संचालन/रख-रखाव हेतु पार्किंग स्थल पर व्यवसायिक गतिविधियां के अन्तर्गत ग्राउण्ड फ्लोर पर अधिक से अधिक दुकानों तथा रुफ टॉप पर होटल/रेस्टोरेंट, पार्टी लॉन इत्यादि का प्राविधान किये जाने के निर्देश दिये गये, ताकि इससे होने वाली आय से इसका बेहतर रखरखाव एवं संचालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके लिए रुफ टॉप पर बाउण्ड्री वॉल कराने के अलावा किसी अन्य प्रकार का निर्माण न कराये जाने के निर्देश दिए गए।
……………….
More Stories
मथुरा19अक्टूबर25*नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म करने के आरोप गिरफ्तार *
मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा 242 ग्राम अवैध चरस सहित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को रेलवे ट्रैक से किया गया रेस्क्यू*