कानपुर नगर14फरवरी25*दो लुटेरों ने महिला से छीने थे 70 हजार शिवराजपुर पुलिस ने पकड़ा
*_दंपति बंधन बैंक से लोन का पैसा लेकर जा रहे थे घर तब मानपुर गांव सामने हुई घटना_*
कानपुर बिल्हौर शिवराजपुर स्थित बंधन बैंक शाखा से लोन का पैसा लेकर घर जा रहे दंपति के साथ लूट करने वाले बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ने के बाद विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया.
चौबेपुर कस्बा निवासी अनिल पाल की पत्नी पूजा पाल ने आवश्यकता के चलते शिवराजपुर स्थित बंधन बैंक शाखा से 70 हजार रुपए का लोन कराया था. बीते मंगलवार को वह लोन का पैसा उठाकर अपने पति के साथ बाइक से घर जा रही थीं. तभी मानपुर गांव के निकट कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर पीछे से आए बाइक सवार दो युवक उनकी पत्नी के हाथ से रूपयों का बैग छीन कर फरार हो गए. घटना के बाद शिवराजपुर थाने पहुंचे दंपति की शिकायत पर पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी. मामले में कुछ अहम साक्ष्य हाथ लगते ही शिवराजपुर थाना प्रभारी अमान सिंह ने क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासी ईसब व मो. जावेद को छापेमारी कर उनके गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से तलाशी में 66900 रुपये और एक धारदार चाकू दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की. पूछताछ में घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों को विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया. एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी ने मामले का खुलासा किया।,इस दौरान थाने के उप0 निरीक्षक राजेश,राहुल यादव,हिमांशु सिंह,सिपाही अफरोज खान,अभय प्रताप सिंह खुलासे में मुख्य भूमिका निभाई है।,
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*