कानपुर नगर14फरवरी25*चोरों ने नगदी और जेवर चोरी कर फरार हो गए पुलिस जांच में जुटी
कानपुर बिल्हौर चौबेपुर में गुरुवार रात एक बंद मकान में मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोर लाखों रुपए की नगदी और जेवर चोरी कर ले गए. खटपट की आवाज सुनकर पड़ोसियों के जागने पर चोर भाग गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
चौबेपुर कस्बे के ओमनगर निवासी आशुतोष पटेल बहन की शादी के बाद वृद्ध मां के साथ अकेले रहते हैं. वह एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करते हैं. उसकी वृद्ध मां का कुछ दिन पहले मोतियाबिंद के चलते आंखों का ऑपरेशन हुआ था. सही से देखरेख हो सके इसके लिए वह अपनी बेटी के यहां चली गई थी. आशुतोष हमेशा की तरह गुरुवार शाम घर में ताला बंद कर नाइट ड्यूटी के लिए फैक्ट्री गया था. देर रात घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने घर में रखी लगभग 60 हजार रुपए की नगदी और चार-पांच लाख रुपए का जेवर चोरी कर लिया. इसी बीच खट-पट की आवाज सुनकर जागे आस-पड़ोस के लोगों के शोर मचाने चोर फरार हो गए. घटना के बाद लोगों ने फोन कॉल कर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और गृहस्वामी आशुतोष को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की. वहीं पूरी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. छानबीन में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की. वहीं पुलिस ने चोरों को जल्द पकड़ने की बात कही।

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*