May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर14दिसम्बर23*अनियमितताओं पर अंकुश लगाने/जांच किए जाने के संबंध में मा0 सभापति सलिल विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक हुई

कानपुर नगर14दिसम्बर23*अनियमितताओं पर अंकुश लगाने/जांच किए जाने के संबंध में मा0 सभापति सलिल विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक हुई

कानपुर नगर14दिसम्बर23*अनियमितताओं पर अंकुश लगाने/जांच किए जाने के संबंध में मा0 सभापति सलिल विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक हुई

उ0प्र0 विधान परिषद की विकास अभिकरणों, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों एवं नगर पंचायतों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने/जांच किए जाने के संबंध में मा0 सभापति सलिल विश्नोई की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में जनपद कानपुर नगर, देहात व औरैया के संबंधित अधिकारियों के साथ अंकुश समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य/विधान परिषद सदस्य डॉ0 मानवेन्द्र सिंह, सुधीर गुप्ता, अनूप गुप्ता, जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी, जिलाधिकारी कानपुर देहात आलोक सिंह, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0, के0डी0ए0 सचिव शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी (न0/आ0) अजीत कुमार सिंह, समिति अधिकारी/अनुसचिव धर्मेंद्र मिश्रा, समीक्षा अधिकारी अभिषेक पाण्डेय सहित उ0प्र0 विधान परिषद की अंकुश समिति के अधिकारीगण व सम्बन्धित जनपदों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
◆ जनपद कानपुर नगर, देहात व औरैया से संबंधित विचाराधीन प्रकरणों पर विचार विमर्श करने के पश्चात मा0 सभापति द्वारा प्रकरणों के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
◆ के0डी0ए0 से जुड़े हुए प्रकरणों पर अधिकारियों को विशेष रुचि लेकर प्रकरणों की समीक्षा कर उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
◆ मा0 सभापति सलिल विश्नोई ने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा कर आपसी सहमति से प्रकरणों का निस्तारण कराया जाए, जिसमें किसी का उत्पीड़न ना हो यही मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है।
◆ विभागों द्वारा अपनी भूमि चिन्हाकन कर यदि उसमें कोई अतिक्रमण है तो उसको अतिक्रमण मुक्त करा कर जनहित में उसका उपयोग किया जाए।
◆ जनहित के विकास कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कराया जाए और उनको समय से हस्तगत कर दिया जाए, जिससे विवाद की कोई स्थिति उत्पन्न न हो।
◆ जनपद कानपुर नगर से जुड़ी समस्याओं के संबंध में भी समिति द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा निर्देश दिए गए की समस्याओं के निस्तारण में विशेष रूचि लेते हुए उनका निस्तारण कराया जाए, जिससे जन सामान्य को उसका लाभ मिल सके।
—————

About The Author