July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर13सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

कानपुर नगर13सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[13/09, 12:09 pm] Monu shivrajpur: कानपुर।

इरफ़ान सोलंकी को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बड़ा झटका

इरफ़ान सोलंकी की जमान्नत याचिका सर्वोच्च न्यायालय में ख़ारिज

उच्च नायायल्क्य ने पूर्व में भी ख़ारिज की थी जमानत याचिका

ग्वालटोली थाना के मुक़दमा 198/22 में ख़ारिज हुई जामानत याचिका , जिसमें असरफ़अली के नाम से कूटरचित परिचयपत्र (आधार कार्ड ) बना कर असरफ़ अली के नाम से की थी दिल्ली से मुंबई की हवाई यात्रा ।

कानपुर पुलिस की मज़बूत पैरवी के आगे अभियुक्त पक्ष की एक ना चली सर्वोच्च न्यायालय में

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा की संबंधित न्यायालय द्वारा मुक़दमा संख्या 198/22 ग्वालटोली में चार्ज फ़्रेम कर अभियोग में विचारण की कार्यवाही शुरू होने के बाद अभियुक्त आवश्यकतानुसार पुनः फ्रेश बेल हेतु आवेदन कर सकता है , अभी जमानत मंज़ूर नहीं , याचिका ख़ारिज की जाती है ।
[13/09, 12:34 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: दिल्ली

➡️राहुल नवीन ईडी के डायरेक्टर बनाए जा सकते हैं

➡️राहुल नवीन ईडी के डायेक्टर बन सकते हैं

➡️अभी ईडी में स्पेशल डायरेक्टर हैं राहुल नवीन

➡️1993 बैच के आईआरएस हैं राहुल नवीन

➡️15 सितंबर तक संजय मिश्रा को पद छोड़ना है

#Delhi #ED
[13/09, 12:35 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: कन्नौज

➡️महिलाओं और पुरुषों ने कलेक्ट्रेट पहुंच किया घेराव

➡️पीएम आवास योजना से नाम काटे जाने को लेकर घेराव

➡️सभी ग्रामवासी एकत्रित होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट ऑफिस

➡️ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, सचिव पर लगाया गंभीर आरोप

➡️ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

➡️विकासखंड तिर्वा के बेहरापुर बेसापुर का मामला

#Kannauj
[13/09, 12:35 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: इंदौर

➡️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर पहुंचे

➡️बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेंगे सीएम योगी

➡️दर्शन पूजन के साथ कई कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल

➡️देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे

➡️श्रीनाथ मंदिर में ध्वज स्तंभ के लोकार्पण का भी कार्यक्रम
[13/09, 12:43 pm] Monu shivrajpur: कर्नाटक पुलिस ने ग़ैर ज़मानती धाराओं के साथ आजतक के एंकर सुधीर चौधरी पर एफआईआर दर्ज किया है जिसमें गिरफ्तारी की पूरी सम्भावना है।

सुधीर चौधरी ने कर्नाटक सरकार की कुछ स्कीम के बारे में भ्रमित करने वाला समाचार परोसा था। जिसके बाद कर्नाटक पुलिस ने दर्ज की है एफआईआर।
[13/09, 12:50 pm] Monu shivrajpur: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए गांव-गांव में बने छोटे छोटे स्वास्थ्य विभाग के पीएचसी सेंटर का उद्घाटन किया जाना शुरू हो गया है इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बीमार लोगों के लिए उचित बंदोबस्त कर इलाज में मददगार साबित किया जाएगा
[13/09, 12:56 pm] Monu shivrajpur: *यूपी*

*जजों ( न्यायकि अधिकारियों ) को पुरानी पेंशन मिलेगी। राज्य सरकार ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया है।*

जब ज्यूडिशियरी में पुरानी पेंशन योजना बहाल हो सकती है तो बाक़ी विभागों में भी इसकी माँग जोर पकड़ेगी!
[13/09, 1:16 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग

*कलयुगी मामा ने भांजी की इज्जत को किया तार तार*

आपको बता दे एक मामला की किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही सफेद कॉलोनी का है जहां पर एक मामा ने अपनी सौतेली भांजी की इज्जत आबरू लूट ली कलयुगी मामा ने इज्जत को तार-तार कर दिया

जानकारी के अनुसार किशोरी बी ए की छात्रा है किशोरी के मां बाप का देहांत हो चुका है किशोरी के पिता राजकीय जूनियर हाई स्कूल निराना नगर कानपुर में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्य थे परंतु उनकी मृत्यु हो चुकी किशोरी की सगी मां की भी पहले ही मृत्यु चुकी थी किशोरी की सौतेली मां पिता की जगह नौकरी कर रही है

किशोरी का आरोप है कि विगत 15 जून को सौतेली मां शीला मार्केट गई हुई थी इस समय सौतेली मां का भाई सुमित ने खाना बनाते समय पीछे से आकर किशोरी को दबोच लिया और चाकू दिखाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा जब मार्केट से सौतेली घर आई तो आप बीती बताया परंतु सौतेली मां ने भी अपने भाई का पक्ष लेते हुए किशोरी को चुप कर दिया

आज पीड़ित किशोरी अपने सगे मामा बुआ के साथ पुलिस कमिश्नर महोदय के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है पुलिस ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है
[13/09, 1:17 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ…

सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच का एक्शन.
गोरखपुर में रेलवे के सीनियर अफसर को पकड़ा.

प्रिंसिपल चीफ मैटीरियल मैनेजर केसी जोशी गिरफ्तार.
अफसर को 5 लाख रुपए की घूस लेते पकड़ा.

जेम पोर्टल पर फर्म के रजिस्ट्रेशन का था मामला.

रजिस्ट्रेशन निरस्त न करने के एवज में मांगी थी घूस.

जोशी के नोएडा आवास पर भी सीबीआई का छापा.

छापेमारी के दौरान 50 लाख रुपए मिलने की ख़बर:
[13/09, 1:28 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग

तीन दिन बीत जाने के बाद जाजमऊ पुलिस के हाथ खाली

घटनास्थल के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद शूटर पुलिस की पकड़ से दूर

शूटर पकड़े जाने के हो सकता बड़ा खुलासा

बड़ा सवाल तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस शूटरों का सुराग लगाने में नाकाम क्यों ??

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.