कानपुर नगर13मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡यूपी निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की पीसी, 13 लोकसभा सीटों पर करीब 58.09% मतदान-रिणवा, शाहजहांपुर में करीब 53.24 प्रतिशत मतदान हुआ, लखीमपुर खीरी में करीब 64.73 प्रतिशत मतदान, धौरहरा लोकसभा में करीब 64.44 प्रतिशत मतदान, सीतापुर लोकसभा में करीब 61.91 प्रतिशत मतदान, हरदोई लोकसभा में करीब 55.73 प्रतिशत मतदान, मिश्रिख लोकसभा में करीब 55.79 प्रतिशत मतदान, उन्नाव लोकसभा में करीब 55.74 प्रतिशत मतदान, फर्रूखाबाद लोकसभा में करीब 56.93 प्रतिशत मतदान, इटावा लोकसभा में करीब 56.38 प्रतिशत मतदान, कन्नौज लोकसभा में करीब 61 प्रतिशत मतदान, कानपुर लोकसभा में करीब 53.06 प्रतिशत मतदान, अकबरपुर लोकसभा में करीब 57.66 प्रतिशत मतदान, बहराइच लोकसभा में करीब 57.45 प्रतिशत मतदान, ददरौल उपचुनाव में करीब 53.31% मतदान हुआ
➡यूपी-यूपी में 5 बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान, शाहजहांपुर में 5 बजे तक 51.52 प्रतिशत मतदान, खीरी में 5 बजे तक 62.75 प्रतिशत मतदान, धौरहरा में 5 बजे तक 62.72 प्रतिशत मतदान, सीतापुर में 5 बजे तक 60.90 प्रतिशत मतदान, हरदोई में 5 बजे तक 55.73 प्रतिशत मतदान, मिश्रिख में 5 बजे तक 54.37 प्रतिशत मतदान, उन्नाव में 5 बजे तक 53.97 प्रतिशत मतदान, फर्रूखाबाद में 5 बजे तक 56.93 प्रतिशत मतदान, इटावा में 5 बजे तक 54.35 प्रतिशत मतदान, कन्नौज में 5 बजे तक 59.09 प्रतिशत मतदान, कानपुर में 5 बजे तक 50.91 प्रतिशत मतदान, अकबरपुर में 5 बजे तक 55.22 प्रतिशत मतदान, बहराइच में 5 बजे तक 55.97 प्रतिशत मतदान, ददरौल उपचुनाव में 5 बजे तक 56.65 मतदान.
➡यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न, 13 सीटों पर सभी पोलिंग बूथों के गेट बंद किए गए, ईवीएम मशीनों को सील करने की प्रक्रिया शुरू, शाहजहांपुर,लखीमपुर खीरी, धौरहरा में हुआ मतदान, सीतापुर,हरदाई,मिश्रिख, उन्नाव में भी मतदान खत्म, फर्रुखाबाद,इटावा,कन्नौज लोकसभा में हुआ मतदान, कानपुर,अकबरपुर,बहराइच लोकसभा में वोटिंग सम्पन्न
➡लखनऊ-लोकसभा चुनाव में 5वें चरण में लखनऊ में होगी वोटिंग, इससे पहले स्मृति उपवन से पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना, 4 जून को रमाबाई रैली स्थल पर होगी वोटों की गिनती, वोटिंग और काउंटिंग के लिए अफसरों ने किया निरीक्षण, सीपी एसबी शिरडकर,JCP उपेंद्र अग्रवाल ने किया निरीक्षण, काउंटिंग स्थल रमाबाई मैदान का भी किया निरीक्षण, तैयारियों को परखने के साथ दिए आवश्यक दिशा निर्देश.
➡लखनऊ – मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान, 4 चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं- स्वतंत्र, विपक्ष का सूपड़ा साफ हो चुका है- स्वतंत्र देव, अखिलेश जी चुनाव हार रहे हैं- स्वतंत्र देव, हम 13 सीटें इस चरण की जीत रहे हैं- स्वतंत्र, सपा कहीं दिखाई ही नहीं दे रही थी- स्वतंत्र
➡कानपुर -कानपुर दक्षिण ADCP फोर्स के साथ सड़क पर उतरीं, जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा में निकाला पैदल मार्च, पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने निकाला मार्च.
➡कानपुर – मतदान में देखने को मिला भाई-बहन का प्यार, दिव्यांग बहन को गोद में लेकर मतदान स्थल पहुंचा भाई, दिव्यांग बहन को गोद में लेकर मतदान करवाने पहुंचा, बहन की थी इच्छा किसी भी तरह करना है मतदान, अपनी गोद में लेकर बहन की इच्छा करवाई पूरी
➡कानपुर – चौथे चरण के मतदान पर लगा विराम, सील हुए ईवीएम, कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को मतगणना स्थल रवाना, गल्ला मंडी के लिए लेकर रवाना हुए मतदानकर्मी
➡उन्नाव – युवकों ने मतदान करने के बाद फोटो वायरल की, वोट करते ठाकुर सत्यम सिंह ने फोटो वायरल की, जय सिंह चौहान नाम के युवक ने फोटो वायरल की, SP उन्नाव ने जांच कर FIR दर्ज करने के दिए आदेश, उन्नाव के सदर कोतवाली, माखी थाना क्षेत्र का मामला
➡गाजीपुर-अफजाल अंसारी की अर्जी पर सुनवाई नहीं हुई पूरी, गैंगस्टर में मिली सजा को रद्द करने की मांग वाली है अर्जी , हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए अब 20 मई की तारीख लगाई.
➡मैनपुरी -पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज, दबंग ने पत्रकार को कॉल पर दी थी अश्लील गालियां, दबंग जितेंद्र सिंह ने जान से मारने की दी थी धमकी, झूठी खबर न निकालने पर बौखलाया था दबंग जितेंद्र सिंह, पीड़ित पत्रकार ने सीओ सिटी से की थी मामले की शिकायत, सीओ सिटी के आदेश के बाद थाना पुलिस ने किया केस दर्ज, थाना क्षेत्र के गांव एलाऊ का मामला.
➡कन्नौज -अखिलेश यादव के दोपहर बाद कन्नौज आने पर मंत्री ने ली चुटकी, मंत्री असीम अरुण बोले अखिलेश यादव को आना चाहिये था सुबह, जब प्रत्याशी 3 बजे के बाद आ रहा तो बाद में क्या दिखेगा- मंत्री, ‘कन्नौज को नहीं चाहिये ऐसा सांसद जो चुनाव के दिन ही गायब हो’, जहां भी जा रहे हमारे लोगों को धमका रहे- असीम अरुण, चुनाव आयोग को शिकायत भेज मंत्री ने कार्रवाई के लिए लिखा.
➡बस्ती – सिपाही शिव कुमार यादव पर दुष्कर्म और अबॉर्शन का आरोप, सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अबॉर्शन का आरोप, फायर स्टेशन में तैनात है आरोपी सिपाही शिव कुमार यादव, शिव कुमार यादव पर दो बार दवा खिलाकर गर्भपात का आरोप, 3 वर्षों से शादी के नाम पर महिला का कर रहा उत्पीड़न, मिर्जापुर जनपद का रहने वाला बताया जा रहा आरोपी सिपाही, हरैया थाने में पीड़िता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, हरैया थाना के फायर सर्विस पर तैनात है फरार सिपाही शिव कुमार
➡शाहजहांपुर – नगर निगम मतदान केंद्र पर भारी हंगामा, पुलिस और भाजपा समर्थकों में धक्का मुक्की, पुलिस के साथ जमकर हुई गाली गलौज, मतदान केंद्र में जबरन घुसने पर हुआ विवाद
➡चित्रकूट – एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला ने मतदानकर्मियों पर लगाया आरोप, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरन वोट डलवाने का आरोप लगाया, आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, बांदा लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है, बुजुर्गों, दिव्यांग मतदाताओं का घर-घर जाकर मतदान कराया जा रहा, मानिकपुर तहसील के दीपू कोलान किहुनिया गांव का मामला
➡सहारनपुर – लापता बच्ची का बंद बोरे में मिला शव, गांव में ही बंद बोरे में मिला बच्ची का शव, बच्ची की गला घोंटकर हत्या की आशंका, पुलिस कई लोगों से कर रही है पूछताछ, थाना गागलहेडी के भाभरी गांव की घटना
➡गोरखपुर-कल गोरखपुर में गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे गोरखपुर, सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आएंगे गोरखपुर, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय आएंगे गोरखपुर, तीनों नेता पहुंचेंगे बांसगांव के सर्वोदय इंटर कॉलेज कौड़ीराम, कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद के समर्थन में करेंगे अपील.
➡देवरिया- महिला ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले की छानबीन में जुटी, खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरडीहा लाला गांव का मामला
➡कन्नौज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,सपा को लोगों को समर्थन मिल रहा-अखिलेश,‘बीजेपी अपने ही खोदे गड्ढे में गिर पड़ी है’,‘नकारात्मक राजनीति कोई सुनने को तैयार नहीं’,बीजेपी की हर कहानी फ्लॉप हो गई है-अखिलेश,‘उनके घिसे पिटे डायलॉग कोई सुनन नहीं चाहता’,‘इनकी थकी हुई कहानी कोई सुनना नहीं चाहता है’,4 जून को धूमधाम से इनकी विदाई होगी-अखिलेश,पुलिस अपना निष्पक्ष काम कर रही है-अखिलेश.
➡अमेठी – प्रियंका गांधी पहुंची अमेठी के प्रसिद्ध धाम टीकरमाफी, स्वामी परमहंस के धाम पहुंचकर कर मत्था टेका, स्वामी परम हंस का आशीर्वाद लिया, आश्रम में पढ़ने वाले सभी वटुकों के साथ खिंचाई सेल्फी
➡मेरठ- दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत,महिला के सिर के ऊपर से गुजरा ट्रक,पड़ोसी के साथ बाइक से लौट रही थी महिला,तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से मारी जोरदार टक्कर,पुलिस ने चालक को ट्रक सहित हिरासत में लिया,शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों में मचा कोहराम,थाना टीपीनगर क्षेत्र के कैलाश अस्पताल के पास का मामला.
➡मऊ- CBSE का रिजल्ट हुआ घोषित, जनपद के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का किया शानदार प्रदर्शन, शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ विद्यालय की अदिति राय ने 96% व अंशु यादव ने 92% पाकर लिटिल फ्लॉवर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया
➡मिर्जापुर- सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 98 % अंक लाकर इशिता शुक्ला ने किया जिला टॉप, डेफो डील्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब की छात्रा है इशिता
➡प्रतापगढ़ – बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में दिखी आपसी कलह, बैठक में हुए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा, पूर्व विधायक धीरज ओझा ने बैठक में सांसद की गिनाई कमियां, वायरल वीडियो में माइक पर बोले पूर्व विधायक,‘कार्यकर्ता गलती करे तो समझाए, न की थाने पर बैठवाएं’,‘हमको सांसद को नहीं देखना है कि 5 साल क्या किया’,‘हमको मोदी जी को देखना है 400 पार पहुंचाना है’,‘भाजपा के पास जब कार्यकर्ता नही थे तब लाठी खाया हूं’,वीडियो में महिला ने भी सांसद प्रत्याशी पर लगाया आरोप, सांसद पर पति के हत्यारों को बचाने का आरोप
➡फतेहपुर – यमुना में डूबे युवक का मिला शव, यमुना नहाने गया था युवक, 5 किमी दूर गढ़ी गांव में बहकर आया शव, एनडीआरएफ की टीम ने 24 घंटे में खोजा शव, ललौली थाना क्षेत्र के समदपुर गांव की घटना
➡आगरा – तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा, पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत, ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना एत्मादपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे की घटना
➡दिल्ली-पंजाब के लिए आप स्टार प्रचारकों की सूची जारी, आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों का लिस्ट जारी की, पंजाब में सीएम केजरीवाल करेंगे चुनाव प्रचार.
➡गांधीनगर – अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और IIT गांधीनगर में MoU, AI-ML को आगे बढ़ाने के लिए किया गया एमओयू साइन, सीईओ आशीष राजवंशी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए, अनुसंधान परियोजनाएं, प्रोटोटाइप विकास पर काम होगा, छात्र परियोजनाएं और संयुक्त कार्यशालाएं शामिल होंगी, अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस CEO आशीष राजवंशी की टिप्पणी, रक्षा क्षेत्र के तकनीकी विकास में एक महत्वपूर्ण क्षण-CEO,‘रक्षा के लिए परिष्कृत,नवीन समाधान विकसित करना लक्ष्य’
————————————————————————————
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी