*कानपुर नगर, दिनांक 13 जनवरी, 2023 (सू0वि0)*
कानपुर नगर13जनवरी*खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 26 जनवरी,तक होगा।
उप निदेशक खेल, क्षेत्रीय खेल कार्यालय, कानपुर ने बताया है कि खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता दिनांक 19 से 26 जनवरी, 2023 जिला खेल कार्यालय, डा० भीमराव अम्बेडकर, स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता से पूर्व जिला एवं मण्डल स्तरीय ट्रायल्स/चयन निम्न विवरणानुसार ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में जिला स्तरीय ट्रायल्स दिनांक 15 जनवरी, 2023 समय अपरान्ह 02ः00 बजे से तथा मण्डल स्तरीय ट्रायल्स दिनांक 16 जनवरी, 2023 समय अपरान्ह 2ः00 बजे से आयोजित किये जायेंगे। इच्छुकं खिलाड़ी उपरोक्त जिला एवं मण्डलीय तिथि को ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर से सम्पर्क कर सकते हैं। खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड मूल रुप में एवं प्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य है। खिलाडियों की जन्मतिथि दिनांक 01.01.2008 से 31.12.2009 के बीच का होना चाहिए।
————————

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल
लखनऊ28अक्टूबर25*वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह