December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर11जून24: *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

कानपुर नगर11जून24: *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

कानपुर नगर11जून24: *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* भाजपा ने गृह-रक्षा समेत टॉप-10 मंत्रालय अपने पास रखे, सहयोगियों में TDP को एविएशन, JDU को डेयरी, JDS को हैवी इंडस्ट्रीज देकर साधा

*2* मोदी कैबिनेट: शाह ने गृह मंत्री का कार्यभार संभाला, एस जयशंकर दूसरी बार विदेश मंत्री बने; चिराग परिवार के साथ मंत्रालय पहुंचे

*3* लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद यूपी में एक्टिव हुए राहुल गांधी, आज प्रियंका गांधी के साथ पहुंच रहे रायबरेली

*4* लोकसभा चुनाव में देश ने ऐसा जवाब दिया कि मोदी सरकार को दूसरों के घरों से कुर्सियां उधार लेकर अपना सत्ता का “घर” संभालना पड़ रहा है17 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री जी ने देश को “मोदी की गारंटी” दी थी कि 2022 तक हर भारतीय के सिर पर छत होगी।ये “गारंटी” तो खोखली निकली !अब 3 करोड़ PM आवास देने का ढिंढोरा ऐसे पीट रहे हैं, जैसे पिछली गारंटी पूरी कर ली हो!

*5* ओडिशा -आज चुना जाएगा भाजपा विधायक दल का नेता, केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह-भूपेंद्र यादव भुवनेश्वर पहुंचे

*6* सुप्रीम कोर्ट का NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार, लेकिन कहा- गड़बड़ियों से परीक्षा की विश्वसनीयता को चोट पहुंची, हमें जवाब चाहिए; NTA को नोटिस

*7* चंद्रबाबू नायडू NDA विधायक दल के नेता चुने गए, आंध्र प्रदेश गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया; कल सुबह 11:27 बजे शपथ

*8* आरएसएस ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की अति आत्मविश्वास की वजह से ऐसे परिणाम सामने आए हैं। आरएसएस के मुखपत्र ‘ऑर्गनाइजर’ में छपे लेख में लिखा गया कि पार्टी के कार्यकर्ता जनता की आवाज सुनने की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन फॉलोइंग की चमक का आनंद ले रहे थे

*9* आरएसएस ने ये भी कहा कि भाजपा के नेता चुनावी सहयोग के लिए ‘स्वयंसेवकों’ तक नहीं पहुंचे। वहीं, भाजपा ने उन कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दी जो जमीन पर काम कर रहे थे। वहीं, पार्टी ने उन कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया जो ‘सेल्फी’ के सहारे प्रचार कर रहे थे। आरएसएस मेंबर रतन शारदा ने लेख में आगे लिखा,”यह चुनाव परिणाम भाजपा के लिए एक ‘रियलिटी चेक’ है।

*10* महाराष्ट्र अनावश्यक राजनीति की गई। एनसीपी के पार्टी में जुड़ने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश था। राज्य में भाजपा की ब्रांड वैल्यू कम हो गई है।किसी भी नेता का नाम लिए बिना शारदा ने कहा कि भाजपा में कई उन कांग्रेसी नेताओं को शामिल किया गया, जिन्होंने ‘भगवा आतंक’ का हौवा बनाया था। वहीं, 26/11 मुंबई आतंकी हमले को आरएसएस की साजिश करार दिया था।

*11* अजित बोले-24 साल पार्टी चलाने के लिए चाचा शरद पवार का धन्यवाद, NDA में रहेंगे, लेकिन कैबिनेट से कम कोई पद स्वीकार नहीं, जल्द 300 पार होगा आंकड़ा

*12* उद्धव को साधने की कोशिश?: BJP बोली- उन्होंने चुनाव में मेहनत की, पर फायदा कांग्रेस-शरद पवार की NCP को हुआ

*13* महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने एक कार्यक्रम में कहा कि उद्धव ठाकरे की तबियत सही नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने जमकर प्रचार किया। मैं उनके स्वास्थ्य को लेकर परेशान था

*14* बौद्ध नेता को पहली बार, मिला अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार; टूटी दशकों पुरानी परंपरा

*15* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 41 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। बैठक में तबादला नीति को भी मंजूरी दे दी गई है।

*16* रियासी हमले का चश्मदीद बोला-खाई में गिरे इसलिए जिंदा हैं, बस सड़क पर होती तो आतंकी सबको मार देते, चीखना बंद किया तब फायरिंग रुकी

*17* केदारनाथ: यात्रा में बने कई कीर्तिमान…एक माह में रिकाॅर्ड 7.66 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

*18* उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 33 अंक फिसला, निफ्टी 23264 पर
*=============================*
[11/06, 4:33 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजियाबाद में उज्बेकिस्तान की महिला ने की खुदकुशी,थाना कौशाम्बी क्षेत्र स्थित मैक्स हॉस्पिटल में थी भर्ती,बाथरूम में टॉवल हैंगर से लटककर की खुदकुशी,लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मैक्स हॉस्पिटल में हुई थी भर्ती,पति के साथ उज्बेकिस्तान से इलाज कराने आई थी ,हॉस्पिटल कर्मचारियों ने बाथरूम से निकाला शव,गाजियाबाद के कौशाम्बी थाना क्षेत्र का मामला
🆔जालौन: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,बाइक सवार युवक की मौत,एक गंभीर घायल,डॉक्टरों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज किया रेफर,जालौन क्षेत्र के जालौन-बंगरा मार्ग की घटना
[11/06, 4:34 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ: अकबरनगर में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी*
आज भी 50 से अधिक मकान को ध्वस्त किया गया
एलडीए वीसी सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद
आरएएफ पीएसी लोकल पुलिस जवान तैनात किए गए
बादशाह नगर रेलवे स्टेशन से कुकरैल बंधे तक रास्ता बंद
एक दर्जन से अधिक जेसीबी ध्वस्तीकरण में लगाई गई
1400 के करीब अवैध निर्माण को किया गया है चिंहित
[11/06, 4:35 pm] +91 94151 97071: 🆔कुशीनगर :;संदिग्ध हालत में थाने के मेस में अचेत मिला युवक,युवक के जहर खाने की जताई जा रही आशंका,युवक पर दर्ज है किशोरी के अपहरण का केस,बीते 9 जून को पुलिस ने दोनों को किया था बरामद,पुलिस ने आरोपी युवक को मुचलके पर छोड़ा था,युवक की स्थिति गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी,नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर का मामला
[11/06, 4:37 pm] +91 94151 97071: 🆔चित्रकूट: पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार,52 किलो गांजा और दो वाहन समेत 2 तमंचे बरामद,12 लाख की कीमत का बताया जा रहा बरामद गांजा,उड़ीसा से चित्रकूट बेचने आए थे गांजा तस्कर,कर्वी कोतवाली के खोह अंडरब्रिज के पास से पकड़ा
🆔रामपुर भोट पुलिस ने शराब बनाने का किया खुलासा ,पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार,2 फरार,63 पेटी अवैध मिश्रित शराब, 2859 पव्वे बरामद ,कार समेत अन्य सामान भी किया बरामद ,भोट थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव का मामला

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.