December 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर10सितम्बर24*ग़लत दिशा में वाहन चलने वालों के लाइसेंस किया जाए निरस्त/ निलंबित, कराएं एफ़आईआर*

कानपुर नगर10सितम्बर24*ग़लत दिशा में वाहन चलने वालों के लाइसेंस किया जाए निरस्त/ निलंबित, कराएं एफ़आईआर*

कानपुर नगर10सितम्बर24*ग़लत दिशा में वाहन चलने वालों के लाइसेंस किया जाए निरस्त/ निलंबित, कराएं एफ़आईआर*

*यात्री बसों की ओवरलोडिंग की चेकिंग कर करें कर्रवाई*

*ब्लैक स्पॉट का कार्य अगले 15 दिन में पूरा करें*

*– मंडलायुक्त*

कानपुर नगर, दिनांक 10 सितम्बर, 2024 (सू0वि0)

मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में मण्डल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

*बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण निर्देशः-*
◆ मण्डल के अन्तर्गत राज्य स्तरीय मार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जायें। इसके अतिरिक्त जनपदों में दुर्घटना के स्थानीय कारणों की जांच करते हुए सुधारात्मक कार्यवाही की जाए ।
◆ टोल प्लाज़ा से परिवहन विभाग को चालान हेतु ओवरलोड वाहनों की सूची भेजते समय सीसीटीवी फुटेज अनिवार्य रूप से भेजा जाए ।
◆ यात्री बसों की भी ओवरलोड की चेकिंग व कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये।
◆ बसों का परिचालन वजन की सीमा के अन्तर्गत सुनिश्चित कराया जायें।
◆ टोल प्लाज़ा पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी चालान करते समय वाहन के नम्बर प्लेट की फोटो सम्बन्धित आर0टी0ओ0 को उपलब्ध करायें।
◆ वहीं, ग़लत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की स्थिति का संज्ञान लेते हुये निर्देशित किया कि ऐसे अराजक तत्वों पर बी.एन.एस. की धारा-281 में एफ0आई0आर0 दर्ज़ करायी जाये और कार्यवाही का मासिक विवरण अवश्य उपलब्ध कराया जाये और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बित /निरस्त कराये जायें ।
◆ ब्लैक स्पॉट का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करायें और ब्लैक स्पॉट का सर्वे अगले 15 दिनों में पूर्ण करायें।
◆ जहाँ ब्लैक स्पॉट रिपीट हो रहे है उन पर तत्काल जांच कर सुधारात्मक कार्यवाही की जाये।
◆ हाई-वे पर ‘कार्य चल रहा है’ का बोर्ड लगाये । बोर्ड न लगे होने पर लोगों की जान – माल की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
◆ हाइवे में जानवरों के आवागमन रोकने हेतु शीघ्र समुचित कदम उठायें। सर्वे कर बैरियर लगाये तथा जहाँ बैरियर लगाना सम्भव न हो, वहाँ जिलाधिकारी को सूचित करें एवं सर्वे रिपोर्ट आर0टी0ओ0 को दें ।
◆ कानपुर नगर में घाटमपुर मार्ग पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सुधारात्मक कार्यवाही के लिए एन.एच.ए.आई. बज़ट की स्वीकृति हेतु शासन को प्रस्ताव भेजें तथा विलम्ब होने पर सूचित करें।
◆ ज़िला सड़क सुरक्षा समिति के कार्यवृत्त पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।

उक्त बैठक में ए0डी0सी0पी0 (ट्रैफिक), संतोष कुमार, आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) कानपुर, विदिशा सिंह, आर0टी0ओ0 (प्रशासन) कानपुर, राकेन्द्र कुमार सिंह, आर0एम0, रोडवेज, अनिल कुमार एवं अन्य अधिकारी /पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहें ।
————-

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.