कानपुर नगर10जून24*परामर्श केंद्र महिलाओ के लिए सुलह साबित हो रहा महिलाओं को मिला न्याय।
कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक
बिल्हौर शिवराजपुर थाना में परामर्श केंद्र के तहत समझौता कराया गया जहा दो दंपति एक साथ रहने को रही हुए है
सोमवार को थाना में परामर्श केंद्र की बैठक हुई जिसमें प्रथम समझौता क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सलोनी ने पति ब्रजेश के खिलाफ शिकायत की पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया जहा दोनो एक साथ रहने को राजी हो गए।वही दूसरा मामला क्षेत्र के काकुपुर रब्बन गांव निवासी आरती ने पति अनिल के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की थी पुलिस ने दोनों को बुलाकर उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा व महिला कांस्टेबल वंदना व काउंसलर आदेश गुप्ता विजय लक्ष्मी की सहायता से समझौता कराया दोनो दंपति पुलिस की ईश कार्यशैली से खुशहाल देखने को मिले
वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा ने बताया कि अधिकांस मामले पति पत्नी के विवाद के आते है जहा डीसीपी विजय ढुल के निर्देश अनुसार दंपतियों को समझाकर उनके घर उजड़ने से बचाया जाता है

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*